सरस्वती शिशु मंदिर की आचार्याओं ने सामूहिक रक्षाबंधन
भुवनेश्वर :vsk रक्षाबंधन के मौके पर राजधानी भुवनेश्वर व कटक सहित प्रदेश के कई प्रमुख शहरों में उत्सव का माहौल रहा। नन्हें बच्चों से लेकर युवाओं तक रक्षा बंधन का उत्साह साफ देखा गया। मौसम अनुकूल होने की वजह से बहन भाई का यह पावन त्यौहार धूम धाम से मनाया गया। बहनों ने अपने भाई हाथ में राखी बांधकर उनसे अभय दान मांगा। भाइयों ने बहन का मुंह मीठा कर रक्षा करने का वचन दिया। रक्षा बंधन के अवसर पर विभिन्न शिक्षानुष्ठानों में छुट्टी के बावजूद सामूहिक तौर पर रक्षाबंधन पर्व का पालन किया गया। सरस्वती शिशु मंदिर की आचार्याओं ने सामूहिक रक्षाबंधन में हिस्सा लिया।
1 comment:
Very good website, thank you. visit our site
Odia Travelogue Book Adura Bidesha
Order Odia Books
Odia Books Online
Post a Comment