पाक बॉर्डर पर सेटेलाइट फोन का इस्तेमाल
Source: VSK-JODHPUR PRANT Date: 8/25/2012 5:38:20 PM |
उड़ी पुलिस और गुप्तचर एजेंसियों की नींद
दलपतसिंह दिनकर, एडीजी (इंटेलीजेंस)
बीकानेर/जोधपुर : पश्चिमी राजस्थान के बॉर्डर एरिया में सेटेलाइट फोन इस्तेमाल हो रहे है। जिससे पुलिस और गुप्तचर एजेंसियों के कान खड़े हो गए हैं। बीकानेर, श्रीगंगानगर, जोधपुर, बाड़मेर जिलों के बॉर्डर एरिया में सेटेलाइट फोन का इस्तेमाल हो रहा है।
गुप्तचर एजेंसियां सेटेलाइट फोन के जरिये सीमा पार पाकिस्तान में संपर्क करने का शक जता रही हैं। बीकानेर के बॉर्डर एरिया खाजूवाला, बज्जू, पूगल सहित महाजन फील्ड फायरिंग रेंज, गजनेर, बरसिंगसर, श्रीडूंगरगढ़ और जयपुर रोड पर सेटेलाइट फोन ऑन हुए जिसकी जानकारी गुप्तचर एजेंसियों को है।
इसके अलावा श्रीगंगानगर जिले के घड़साना, सूरतगढ़ क्षेत्रों में भी सेटेलाइट फोन इस्तेमाल हुआ। बीकानेर जिले में पिछले साल नौ बार और इस साल अब तक 11 बार इस फोन के ऑन होने की जानकारी है। सेटेलाइट फोन किसने और क्यों इस्तेमाल किए, फोन किसको किया गया, इसका पुलिस और खुफिया एजेंसियों को पता नहीं चल पाया है।
'बॉर्डर एरिया में सेटेलाइट फोन इस्तेमाल करने की जानकारी मिली है। इसे ट्रेस करने के लिए जीपीएस उपकरण एजेंसियों को उपलब्ध करवाने की आवश्यकता है जिसके प्रस्ताव तैयार किए जाएंगे।'
... ...
No comments:
Post a Comment