Tuesday, August 21, 2012

असम में हिंसा के खिलाफ साधु संतों का धरना

असम में हिंसा के खिलाफ साधु संतों का धरना

Source: VSK-JODHPUR PRANT Date: 8/21/2012 6:07:16 PM

$img_titleपूर्वोत्तर राज्यों में रहने वाले लोगों के जान माल की सुरक्षा की मांग
जोधपुर : असम में बांग्लादेशी घुसपैठियों द्वारा की जा रही हिंसा के खिलाफ विश्व हिन्दू परिषद की अगुवाई में साधु संत गुरुवार को दो घंटे तक धरना देंगे। धरने के बाद राष्ट्रपति के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा जाएगा। इसमें पूर्वोत्तर राज्यों में रहने वाले लोगों के जान माल की सुरक्षा की भी मांग की जाएगी।
विहिप के प्रांत कार्याध्यक्ष प्रो. भवानी लाल माथुर और अमृतलाल महाराज ने मंगलवार को यहां पत्रकारों से कहा कि असम में हिंसा के पीछे बांग्लादेशी घुसपैठियों का हाथ है। विहिप का कहना है कि ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। घुसपैठ पर रोक लगाने के लिए सरकार को कड़े कदम उठाने चाहिए। हिंसा के विरोध में गुरुवार को सुबह 11 बजे से दोपहर एक बजे तक धरना देकर कलेक्टर को ज्ञापन दिया जाएगा।

... ...
http://www.bhaskar.com/article/c-20-49637-3677220.html?C3-JOD=


No comments: