गायत्री परिवार का युवा जागरण शिविर
v S k संवाददाता, राउरकेला :
समाज की वर्तमान समस्याओं का स्थायी तथा प्रभावशाली समाधान करने के लिए युवाओं में नेतृत्व विकास जरूरी है। इस लक्ष्य को लेकर शांतिकुंज हरिद्वार की ओर से ओड़िशा के 30 जिलों के प्रतिभाशाली युवकों को एक वर्ष का प्रशिक्षण देने का कार्यक्रम शुरू किया गया है। इसमें नेतृत्व विकास समेत वैदिक व नैतिक क्रांति लाने का लक्ष्य भी रखा गया है। रविवार को सेक्टर-2 स्थित गायत्री शक्ति पीठ में गायत्री परिवार के पदाधिकारियों ने इस बारे में विस्तार से जानकारी दी गई।
इस शिविर में उपस्थित गायत्री परिवार के अखिल भारतीय युवा प्रकोष्ठ के प्रमुख केपी दुबे, अखिल ओड़िशा गायत्री परिवार के प्रमुख बालकृष्ण पंडा, स्थानीय पदाधिकारी प्रशांत नायक ने राज्य स्तरीय युवा जागरण शिविर के बारे में जानकारी दी। उन्होंने विद्यार्थियों को शिक्षा, स्वास्थ्य तथा स्वावलंबन के क्षेत्र में विशेष परिवर्तन लाने के लिए योजना तैयार की गई है। इस कार्यक्रम में राज्य भर के विभिन्न अंचलों से आऐ पांच सौ से भी ज्यादा युवा शामिल थे। इन युवाओं को आगामी एक सितंबर से एक महीने तक प्रशिक्षण दिया जाएगा। इस कार्यक्रम में शिक्षा, स्वास्थ्य, कुटीर उद्योग तथा स्वावलंबन के बारे में युवाओं को प्रशिक्षण दिया जाएगा।
No comments:
Post a Comment