भुवनेश्वर,vsk
पेट्रोल मूल्य वृद्धि के विरोध में एनडीए द्वारा बुलाए गये भारत बंद सफल रहा। हालांकि इस बंद में एनडीए समर्थित दलों के अलावा राज्य शासक दल बीजू जनता दल द्वारा समर्थन दिए जाने के कारण ओड़िशा में बंद पूरी तरह से असरदार रहा है। राजधानी भुवनेश्वर में बीजद कार्यकर्ता संघवद्ध तरीके से धरना पर बैठे दिखाई दिए। बीजद के अलावा भारतीय जनता पार्टी, सीपीएम, सीपीआईएम, समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने रैली निकाल यातायात पूरी तरह से ठप कर दिया। इससे तमाम एक्सप्रेस गाड़ियों को जगह-जगह पर रोक दिया गया एवं कई लोकल गाड़ियों का आवागमन रद्द कर दिया गया।पेट्रोल की कीमत में बढ़ोत्तरी के विरोध में बुलाए गये बंद का खासा असर रेल यातायात पर दिखाई दिया। बंद के कारण कई रेलगाड़ियों को विभिन्न स्टेशनों पर रोक दिया गया तो कइयों के सेवा को ही रद्द कर दिया गया है।
पूर्वीतट रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार 12507 एर्णाकुलम-गुवाहाटी एक्सप्रेस को बालूगांव में, 22878 पुरी-दीघा एक्सप्रेस को भद्रक में, 12807 विशाखापट्टनम-निजामुद्दीन समता एक्सप्रेस को रायगड़ा में, 12753 चेन्नई-न्यू जलपाईगुड़ी एक्सप्रेस को छत्रपुर में, 1826 दुर्ग-पुरी एक्सप्रेस को कटक में, 12842 चेन्नई-हावड़ा कोरोमंडल एक्सप्रेस को जयपुर केऊंझर रोड में, 12074 भुवनेश्वर-हावड़ा जनशताब्दी एक्सप्रेस, 12880 भुवनेश्वर एलटीटी एक्सप्रेस, 12660 शालीमार-नागेरकोली एक्सप्रेस और 12839 चेन्नई-हावड़ा मेल को कटक में रोक दिया गया है। उसी तरह 18416 पुरी-बड़बिल एक्सप्रेस को डेलांग में, 18448 जगदलपुर-भुवनेश्वर हीराकुद एक्सप्रेस को बरहमपुर में, 16309 एर्णाकुलम-पटना एक्सप्रेस को भद्रक में, 12863 हावड़ा-यशवंतपुर एक्सप्रेस को कालूपड़ाघाट, 12831 धनबाद-भुवनेश्वर गरीब रथ एक्सप्रेस को अनुगुल में, 12879 एलटीटी-भुवनेश्वर एक्सप्रेस को निर्गुण्डी में, 18463 भुवनेश्वर-
यशवंतपुर प्रशांति एक्सप्रेस को निराकारपुर में एवं 12704 सिकंदराबाद-हावड़ा फलकनामा एक्सप्रेस को बरहमपुर स्टेशन पर रोक दिया गया है। उसी तरह बंद को ध्यान में रखते हुए रेलवे विभाग की तरफ से 18303 एवं 18304 संबलपुर-पुरी सम्बलपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस, 18101 एंवं 18103 सम्बलपुर-रायगड़ा-सम्बलपुर इण्टरसिटी एक्सप्रेस, 58421 एवं 58422 अनुगुल-पुरी-अनुगुल पसेंजर, 58413 एवं 58414 तालचेर-पुरी-तालचेर पसेंजर,, 58417 पुरी-गुणुपुर पसेंजर,, 58434 एवं 58433 बरहमपुर-कटक-बरहमपुर पसेंजर,, 58436-58435-58423-58424 कटक-भद्रक-कटक पसेंजर,, 78407-78409 भद्रक-धानमण्डल-भुवनेश्वर पसेंजर, 58010 जाजपुर केऊंझर रोड-खड़गपुर पसेंजर, को रद्द कर दिए जाने की सूचना पूर्वीतट रेलवे से जानने में आई है
हालांकि भारतीय जनता पार्टी द्वारा बुलाए गए बंद के कारण पहले से ही बस, आटो आदि सड़क पर नहींदिखाई दिये। पेट्रोलियम पदार्थ में की गई बेतहासा वृद्धि के कारण इस बंद को राजनीतिक दलों के अलावा आम लोगों का भी समर्थन मिला है। राजधानी भुवनेश्वर समेत, कटक, पुरी, खुर्दा, बरहमपुर, अनुगुल आदि शहरों में बंद पूरी तरह से असरदार रहा है। बंद के दौरान कहीं से किसी प्रकार की हिंसा की घटना नहींहुई है। प्रशासन ने राजधानी भुवनेश्वर में प्रदर्शन कर रहे हजारों प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार कर बाद में छोड़ दिया। बीजद नेताओं ने आरोप लगाया है कि वर्ष 2004 से कांग्रेस नेतृत्व में चल रही केंद्र सरकार आवश्यक सामानों के दामों में लगातार बढ़ोत्तरी जारी रखी है। नेताओं ने कहा कि उपभोक्ता सामानों का व्यापार कर रहे मुनाफाखोर व्यवसायियों के हित के लिए केंद्र की सरकार ने देश के 90 प्रतिशत लोगों को घोर समस्या में डाल रही है। पेट्रोलियम पदार्थ पर नियंत्रण लगाने के बजाय इस सरकार ने 26 जून 2010 से 23 मई 2012 तक पेट्रोल की दर 28.01 रुपया बढ़ा चुकी है। बीजद नेताओं ने कहा कि आम लोगों के हित को ध्यान में रखते हुए इस बढ़े हुए दर का गैर कांग्रेसी दलों द्वारा एक साथ विरोध किए जाने के बावजूद विभागीय मंत्री एस.जयपाल रेड्डी द्वारा कहा जाना कि बढ़ी हुई दर वापस नहींली जाएगी, दुर्भाग्यजनक है
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment