गांव-गांव में संगठन की जरूरत : केजरीवाल
भुवनेश्वर, vsk
लोकपाल बिल आंदोलन को समर्थन करने वाले लोगों को भारत के गांव गांव में जाकर संगठित करने के लिए अन्ना टीम के प्रमुख सदस्य श्री अरविन्द केजरीवाल आह्वान किया। शनिवार को भुवनेश्वर में आयोजित एक इण्डिया एंगेस्ट करप्सन के एक विशाल सांगठनिक कार्यक्रम में भाग लेने के लिए श्री केजरीवाल भुवनेश्वर पहुंचे। वहां पर सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया। इसके बाद ंिवशाल मोटरसाइकिल एवं कार रैली के जरिए शहर का परिक्रमा करवाते हुए कार्यक्रम स्थल तक ले गए। वहां पर कार्यकर्ताओं ने उन्हें ओड़िशा में निर्मित चादर प्रदान कर सम्मानित किया गया। आज की सभा में 30 जिलों से हजारों लोग आये थे। केजरीवाल ने कह कि ओड़िशा में उत्तराखंड जैसे मजबूत लोकपाल लागू करने के लिए उन्होंने नवीन पटनायक से अनुरोध किया है। कहा कि वर्तमान ओड़िशा में जो लोकपाल है, उसकी तो किसी पर कार्रवाई करने की क्षमता भी नहीं है। ओड़िशा में भी खनिज घोटाले होने के बारे में जब उनसे पूछा गया तो उन्होंने कहा कि जरूरत पड़ी तो नवीन पटनायक के खिलाफ भी आंदोलन किया जाएगा। लेकिन उन्होंने अव्यवस्थित ढंग से बाहर रहकर अन्ना आन्दोलन का समर्थन देने वाले को इण्डिया एंगेस्ट करप्सन टीम में शामिल होने के लिए सभी का आह्वान किया है। अन्ना टीम में विवाद एंवं किरण बेदी के साथ विवाद के बारे में पूछे जाने पर कहा कि कोई विवाद नहींहै और उनको किसी से माफी मांगने का सवाल ही नहीं उठता है। श्री केजरीवाल ने कहा है कि उनका संगठन या वे स्वयं चुनाव नहीं लड़ेंगे, लेकिन अगले चुनाव में अच्छे प्रत्याशियों को समर्थन देंगे एवं उन्हें जिताकर पार्लियामेंट भेजने में उन्हें कोई आपत्ति नहीं है। बाबा रामदेव के कालाधन वापस लाने के मुद्दे एवं 3 जून को नई दिल्ली में होने वाले प्रदर्शन के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि हर कोई चाहता है कि देश में काला धन वापस आए एवं एक मजबूत लोकपाल बने। इसका विरोध करने का सवाल ही नहीं उठता। इन दोनों मुद्दों को पूरे देश में समर्थन मिल रहा है। रामदेव बाबा के दिल्ली में हो रहे आन्दोलन में उनके संगठन के लोग शामिल हो रहे हैं।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment