राउरकेला, vsk
भगवान शिव के रौद्र रूप को शांत करने शहर के शिव भक्तों की ओर से मुक्तेश्वर मंदिर टिंबर कालोनी, मां भुवनेश्वरी मंदिर गोपबंधुनगर तथा नील कंठेश्वर मंदिर नया बाजार आदि में शिव पार्वती विवाह की तैयारी शुरू की गई है। शीतल षष्ठी पर भव्य बारात निकाली जायेगी। इस मौके पर मंदिरों में विश्व शांति यज्ञ, हरि नाम संकीर्तन, भजन एवं अन्य धार्मिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया है।
टिंबर कालोनी स्थित मुक्तेश्वर मंदिर कमेटी की ओर से शीतल षष्ठी पर पांच दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किया गया है। 23 मई को अंकुर रोपण, 24 मई को कलशयात्रा के बाद विश्व शांति महायज्ञ पुरी के पंडितों की टोली के द्वारा संपन्न कराया जायेगा। 25 मई को शिव जी बारात निकालने के साथ धूमधाम से शादी संपन्न कराई जायेगी। इस वर्ष वर पिता अनादि दास व माता प्रमिला दास हैं जबकि कन्या पिता कुम्हारपाड़ा उदितनगर निवासी सनातन नायक व माता नमिता नायक हैं। यज्ञ स्थल पर 26 मई को आहूति चंडी पाठ व आरती होगी। 27 मई को सूर्य पूजा शिव सहस्र नाम आहूति एवं प्रसाद सेवन के साथ इसका समापन होगा। नीलकंठेश्वर महादेव मंदिर नया बाजार में शिव विवाह का आयोजन किया गया है। इस वर्ष कन्या पिता सेंट्रल एक्साइज कालोनी निवासी प्रभाकर साहू व वर पिता यूबीआई कालोनी निवासी निरंजन मिश्र चुने गये हैं। 25 मई की शाम बारत निकलेगी एवं रात को विवाह संपन्न होगा। गोपबंधुनगर छेंड कालोनी स्थित भुवनेश्वरी मंदिर शीतल षष्ठी पर शिव विवाह संपन्न होगा। कन्या पिता नीलमाधव पाणीग्राही व प्रणति पाणग्राही तथा वर पिता अशोक मिश्र व अनिता मिश्र होंगे। 25 मई की शाम को बारात निकलेगी एवं रात को विवाह संपन्न कराया जायेगा।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment