बच्चों को सिखाया जा रहा है यज्ञ एवं हवन
भुवनेश्वर,vsk
अंग्रेजी माध्यम के शिक्षा द्वारा धीरे धीरे भारतीय संस्कृति एवं भाषा समाप्त होती जा रही है। पहले के गुरुकुल शिक्षा के बारे में लोग भूल चुके हैं। ऐसी परिस्थिति में गुरुकुल परंपरा के बारे में बच्चों को जानकारी देने के लिए स्थानीय सत्यानंद योग विद्यालय में आयोजित 12 दिवसीय समरकैंप में भरपूर प्रयास किया जा रहा है। योग केन्द्र के निदेशक स्वामी स्वरूपा नंद जी सरस्वती ने बच्चों को सप्ताह में एक बार किस तरह यज्ञ किया जाता है एवं इसका फायदा क्या क्या होता है, इसके बारे में गुरुकुल आश्रम में जिस तरह की शिक्षा दी जाती थी, उसी का पुनरावृत्ति कर शिक्षा दे रहे हैं। भारतीय योग शास्त्रीय संगीत एवं गुरुकुल में बच्चों को राम एवं कृष्ण के जमाने में जिस तरह शिक्षा दिया जाता था, उसका आभास गर्मी के दिनों में बच्चों के अन्दर कराने का इस प्रयास को अभिभावक भी प्रशंसा कर रहे हैं।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment