राउरकेला, vsk
दिव्य साधना लोक शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वावधान में मां गायत्री शक्तिपीठ सेक्टर-2 में दो दशक बाद गठित नये ट्रस्ट बोर्ड का गठन हुआ है। शक्तिपीठ में हुई पहली बैठक में शहर की 90 सक्रिय महिला व पुरुष सदस्य शामिल हुए। शांतिकुंज के दिशा निर्देश अनुसार परिजनों की नई कमेटी गठित की गई एवं ज्ञान प्रकाश गांव गांव तक पहुंचाने का संकल्प लिया गया।
व्यक्ति निर्माण, परिवार निर्माण, समाज निर्माण व राष्ट्र निर्माण के तहत नव युग निर्माण के लिए हर गांव में कार्यकर्ताओं को सक्रिय करने का निर्णय इसमें लिया गया। बैठक में मुख्य ट्रस्टी रवि नारायण पंडा, राजेश राजगडि़या, नित्यानंद दास, सुरेन्द्र अग्रवाल, प्रभात दास उपस्थित थे। इस मौके पर शक्तिपीठ की प्रधान कमेटी, देवालय प्रबंध कमेटी, कानून व वित्त विभाग, आंदोलन प्रबंध कमेटी का गठन किया गया। इसमें प्रशांत नायक, सुशांत कुमार, विचित्रानंद स्वाई, एसएन मित्र, दीप जायसवाल, लालसागर चौहान, फूलो देवी, पुष्पा देवी, दौलती देवी, प्रज्ञामित्र, नीलम सिंह, विवेकानंद सिंह, पीके राय, राममोहन साहू आदि सक्रिय सदस्य शामिल किये गये हैं। गायत्री परिवार के किसी सदस्य को रक्त की जरूरत होने पर हर हालत में रक्त की व्यवस्था करने का निर्णय लिया गया। जिले भर के गायत्री परिवार के सदस्यों का पंजीकरण व सूचि तैयार की जायेगी। वेद मूर्ति श्रीराम शर्मा आचार्य के सद्साहित्य को हर घर तक पहुंचाने झोला पुस्तक अभियान चलाने पर जोर दिया गया। नारी जागरण, शिक्षा जागरण को विशेष अभियान चलाया जायेगा इसकी जिम्मेदारी कल्पना साहू, निर्मला सिंह, मंजू अग्रवाल, फूलो देवी आदि को सौंपी गई है। नशा निवारण के लिए योगाचार्य अजय शर्मा, शिक्षा आंदोलन के लिए दिगर बाबू, विचित्रा स्वाई व राममोहन साहू को कार्यभार दिया गया है।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment