ब्रजराजनगर,vsk
बुधवार को स्थानीय अग्रसेन भवन में भाजपा की झारसुगुड़ा जिला कार्यकारिणी की बैठक दल के जिलाधीश प्रमोद कुमार सेनापति की अध्यक्षता में हुई। दल के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष व त्रिपुरा प्रभारी सुरेश पुजारी ने बतौर मार्ग दर्शक बैठक में अपनी उपस्थिति दर्ज की। दल के प्रदेश सचिव व झारसुगुड़ा के प्रभारी गोविंद अग्रवाल, राज्य कार्यकारिणी सदस्य दिनेश जैन, जिला उपाध्यक्ष अनिल नायक, अमरेंद्र राय तथा कैलाश नायक, जिला महासचिव अरुण बेहरा एवं दीपक पटेल, ब्रजराजनगर, मंडल अध्यक्ष हृदानंद मांझी, बंधबहाल मंडल अध्यक्ष सामल नायक एवं महासचिव गुणनिधि बारीक लखनपुर के चकानन सा, क्षितीश प्रधान, सहदेव मिश्र, सुदाम प्रधान, जीतेन प्रधान, युवा मोर्चा के प्रदेश सचिव कवि स्वाई, जिला अध्यक्ष श्याम रावलानी, महासचिव संजय सलूजा, बेलपहाड़ के राजू अग्रवाल व पारस जायसवाल सहित अनेक दलीय कार्यकर्ताओं ने अपनी उपस्थिति दर्ज की। बैठक में यूपीए सरकार की जन विरोधी नीतियों की जमकर आलोचना हुई। बैठक में दल की सांगठनिक स्थिति पर विस्तृत चर्चा की गई एवं कहा गया कि दल में कार्यकर्ताओं की बजाए नेताओं का बाहुल्य होने से दल में आंतरिक मजबूती की कमी देखी गई। इसके अलावा बरगढ़ लोकसभा क्षेत्र को दो भागों में बांटने वाली महानदी पर लखनपुर ब्लाक के महुलपाली में पुलिस का निर्माण, बंद पड़ी ओरिएंट पेपर मील खोलना, झारसुगुड़ा में चौकीपाड़ा तथा बेलपहाड़ के फाटक में रेलवे ओवरब्रिज का निर्माण तथा खाद का दाम कम करने इत्यादि विषयों पर चर्चा की गई। बैठक में आनंद प्रधान को सर्व-सम्मति से जिला सदस्यता प्रभारी नियुक्त किया गया।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment