बालेश्वर,vsk
चांदीपुर के आईटीआर लंचिंग सेंटर 3 से शनिवार दोपहर 11:10 बजे आकाश नामक मिसाइल ने पायलट विहीन विमान लक्ष्य पर सटिक निशाना साधते हुए उसे जमीन से करीब 18 किमी. की ऊंचाई पर मार गिराया है।
शनिवार सुबह करीब 11 बजे पायलट विहीन विमान लक्ष्य को सबसे पहले हवा में उड़ाया गया। उसके करीबन 10 मिनट बाद आकाश नामक मिसाइल को आकाश नामक सम्पूर्ण स्वदेशी ज्ञान कौशल से निर्मित जमीन से हवा में मार करने वाले कम दूरी के प्रक्षेपास्त्र आकाश को हवा दागा गया। करीब 5.8 मीटर लम्बा, 35 सेमी. चौड़ा एवं 720 किग्रा. वजन का यह मिसाइल 55 किग्रा. वजन तक विस्फोटक ढोने की ताकत तथा 35 किमी. तक मार करने की क्षमता रखता है। आज जमीन से करीब 18 किमी. की ऊंचाई पर आकाश नामक मिसाइल ने लक्ष्य नामक पीटीए पर सटीक निशाना के तहत हवा में ही मार गिराया। यहां उल्लेखनीय है कि आकाश नामक मिसाइल का सबसे पहला परीक्षण चांदीपुर में ही सन् 1999 में किया गया था तथा 2007 में वायु सेना की ओर से लगातार 10 बार इस मिसाइल का प्रायोगिक परीक्षण किया गया था। इस वर्ष सन् 2012में मई के आखिरी सप्ताह में आकाश नामक मिसाइल का करीब आधा दर्जन से ज्यादा बार परीक्षण किए जाने की सम्भावना है, जिसके तहत तीन बार यह मिसाइल पीटीए लक्ष्य पर निशाना साधेगा, तथा तीन बार हवा में उड़ाए गए पैरासुट पर आकाश नामक मिसाइल निशाना साधेगा। आज परीक्षण के मौके पर वायु सेना के वरिष्ठ अधिकारियों समेत रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) एवं आईटीआर से जुड़े वरिष्ठ अधिकारी एवं वैज्ञानिक मौजूद थे। सूत्रों की माने तो एक दिन के अंतराल के बाद इसका परीक्षण संभव है। इससे पहले गुरुवार को इसका सफल परीक्षण किया गया था।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment