Friday, May 25, 2012

एनडीए द्वारा 31 मई को भारत बंद


भुवनेश्वर,vsk
एनडीए द्वारा 31 मई को भारत बंद का एलान के बाद शुक्रवार को बीजू जनता दल के अध्यक्ष नवीन पटनायक के अनुपस्थिति में बीजद द्वारा एक पत्रकार सम्मेलन बुलाया। बीजू जनता दल के उपाध्यक्ष तथा वित्तमंत्री प्रफुल्ल चन्द्र घड़ेई ने कहा कि ओड़िशा में पहले से ही पेट्रोल डीजल पर 4 प्रतिशत टैक्स कम कर दिया गया था। इसी कारण ओड़िशा में अन्य राज्यों से पेट्रोल का मूल्य कम है। लेकिन कांग्रेस शासित राज्य एवं केंद्र सरकार द्वारा अभी भी 42 प्रतिशत तक टैक्स पेट्रोल पर वसूला जाता है। इसी कारण राज्यों को सलाह देने के बदले केंद्र पहले अपना टैक्स कम कर जनता के ऊपर बोझ कम करे। पेट्रोल की कीमत 7:50 रुपये बढ़ाने का विरोध कर गुरुवार को बीजू युवा जनता दल द्वारा राजभवन के सामने धरना दिया गया था। शहर में पेट्रोल मूल्य वृद्धि को लेकर केंद्र सरकार के विरुद्ध रैलियां भी निकाली जा रही हैं। अब लोगों को 31 मई को ओड़िशा बंद करने का आह्वान बीजू जनता दल द्वारा दिए जाने के कारण उसी दिन बंद को काफी मात्रा में सफलता मिलने की उम्मीद है। यदि शासक दल द्वारा बंद नहीं किया जाता तो भाजपा द्वारा सरकारी कार्यालयों को बंद करने के लिए कठिनाइयों का सामना करना पड़ता। लेकिन अब सरकार द्वारा बंद का आह्वान किए जाने के कारण यदि कोई सरकारी कर्मचारी आफिस नहीं पहुंचता है तो पहले की तरह अब भी उनके विरुद्ध कार्रवाई नहीं होगी। दूसरी ओर 31 मई को ही कुछ नक्सली इलाके में भी पहले से बंद का आह्वान किया गया है। एक दिन में ही तीन तीन संगठन द्वारा ओड़िशा में बंद का पालन किए जाने से लोगों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है। इस पत्रकार सम्मेलन में बीजद के मंत्री सूर्य नारायण पात्र, रघुनाथ महान्ति, बीजू युवा जनता दल के अध्यक्ष संजय दासवर्मा, विधायक अरुण साहू, बीजद उपाध्यक्ष तथा पूर्व मंत्री दामोदर राउत प्रमुख उपस्थित थे।

No comments: