Thursday, May 31, 2012

सीमावर्ती बिसरा प्रखंड में भारत बंद


बिसरा,vsk

सीमावर्ती बिसरा प्रखंड में भारत बंद अभूतपूर्व सफल रहा। गठबंधन टूटने के तीन साल बाद भाजपा और बीजद के कार्यकर्ता एक साथ बंद कराने के लिए निकले। शहर में दुकान बाजार बंद रहे तथा सरकारी व गैर सरकारी कार्यालयों में कामकाज ठप रहा।

भाजपा के नेतृत्व वाले एनडीए द्वारा आहूत भारत बंद को सफल बनाने के लिए पूर्व विधायक शंकर उरांव की अगुवाई में भाजपा के दर्जनों कार्यकर्ता झंडा लेकर दुकान बाजार बंद कराने निकले। यहां बीजद नेता व ब्लाक चेयरमैन सुरेश उरांव व सुशील हलवाई की अगुवाई में बंद कराने के लिए विभिन्न स्थानों में गये। राज्य में भाजपा व बीजद का गठबंधन टूटने के तीन साल बाद एक बार फिर दोनों ही पार्टियों के नेताओं व कार्यकर्ताओं को एक साथ बंद कराने के लिए निकलते देखा गया। महंगाई से तंग आ चुकी जनता का भी इस बंद को पूरा समर्थन मिला। बिसरा में पहली बार इस तरह का बंद देखा गया एवं सुबह से ही बाजार बंद रहा। बंडामुंडा में बीजद नेता बसंत जेना, अजय पांडे,शिव मिश्र, रमाकांत परीडा, संजीत राउतराय, गोविंद राव की अगुवाई में बंद कराया गया। महीने के अंतिम गुरुवार को सेक्टर-सी मार्केट एवं डीजल कालोनी मार्केट बंद रहता है। भारत बंद के कारण अन्य मार्केट के दुकानदारों ने भी अपनी अपनी दुकानें बंद रखी जिस कारण शहर में बंद पूरी तरह से सफल रहा।

No comments: