Tuesday, May 29, 2012

200 गायों को कसाइयों से बचाया बजरंग दल

ब्रजराजनगर,vsk

बजरंग दल की ब्रजराजनगर शाखा के सदस्यों ने सोमवार की आधी रात को ओडि़शा-छत्तीसगढ़ की सीमा पर कनकठोरा के पास छत्तीसगढ़ के दलालों द्वारा कसाइयों के पास ले जाई जा रही 200 से अधिक गायों को बचाने में सफलता हासिल की।

जानकारी के अनुसार बजरंग दल की स्थानीय शाखा को सोमवार की देर रात में छत्तीसगढ़ की गौ सुरक्षा समिति द्वारा सूचित किया गया कि कुछ दलाल 200 से अधिक गायें छत्तीसगढ़ से कनकतोरा होते हुए सुंदरगढ़ जिले के सर्गीपाली पशु-बाजार ले जा रहे हैं इन गायों को कसाइयों को ब्रिकी जाएगा एवं तदुपरांत इन गायों को कटने के लिए कोलकाता भेजे जाने की व्यवस्था की जाएगी। यह खबर पाकर बजरंग दल के सदस्यों के कान खड़े हो गए एवं आधी रात में अंकिम दास के नेतृत्व में बुलू गरुड़, तुषार गरडि़या, सुनील मंदोदरी तथा चूड़ामणि हिरमा इत्यादि सदस्यों ने आनन-फानन में कनकतोरा पहुंच कर सैकड़ों गायों को अपने कब्जे में कर लिया। बजरंग दल के सदस्यों के घेराबंदी देखकर दलाल गायों को छोड़कर वहां से फरार हो गए। बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने रात में गायों को झारसुगुड़ा, ब्रजराजनगर तथा संबलपुर स्थित गौशाला में ले जाना संभव न होने पाने के कारण रात को गायों को पास के काली मंदिर के मैदान में रखा गया, ताकि अगले दिन मंगलवार को इन गायों को विभिन्न गौ शालाओं में भेजा जा सके। रात में ही मामले की सूचना कनकतरा पुलिस चौकी को भी दे दी गई थी। इन गायों में से अनेक गाय जंगल में भाग गई थी एवं कुछ गायें उनके मालिक ले गए एवं 38 बची गायों को गोशाला पहुंचाने का काम बजरंग दल के कार्यकर्ताओं द्वारा आज मंगलवार को किया गया।

No comments: