कटक,vsk
शीतल षष्ठी के चलते कटक शहर में मौजूद विभिन्न शिवालयों में शुक्रवार को उत्सव का माहौल बना रहा है। दिन भर शिव-पार्वती विवाह को तमाम तैयारियां की गई, जबकि शाम के समय भगवान शिव का एक विशाल शोभायात्रा मंदिर परिसर से निकलकर शहर परिक्रमा करते हुए वापस मंदिर परिसर पहुंची, जहां पर माता पार्वती का विवाह विधि पूर्वक हुआ। मंदिर परिचालन कमेटी के कुछ कार्यकर्ता जिसमें भगवान शिव व पार्वती के माता पिता के तौर पर उपस्थित रहकर विवाह कार्य सम्पन्न किए। इस अनोखे आध्यात्मिक कार्यक्रम को देखने के लिए काफी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ कटक के विभिन्न शिवालयों में देखने को मिली। कटक बक्सी बाजार स्थित अमरेश्वर मंदिर, सअंत साही स्थित नीलकण्ठेश्वर मंदिर, महानदी तट में मौजूद गड़गड़ेश्वर मंदिर, अन्दरपुर में मौजूद स्वपनेश्वर आदि कई मंदिरों में शीतल षष्ठी पर्व धूमधाम के साथ मनाया गया। मंदिर को इस मौके पर सजाया गया था। इस विवाह उत्सव में भाग लेकर श्रद्धालु प्रसाद सेवन किए।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment