Tuesday, May 22, 2012

रथयात्रा को लेकर आयोजित दुसरी समन्वय कमेटी बैठक सम्पन्न

रथयात्रा की बैठक में सफाई व स्वास्थ्य सेवा पर हुई चर्चा
पुरी,vsk
तर्क-वितर्क के बीच विश्व प्रसिद्ध रथयात्रा को लेकर आयोजित आज दुसरी समन्वय कमेटी बैठक सम्पन्न हो गई है। श्रीमंदिर में महाप्रभु के दैनिक नीति को लेकर दर्शनार्थियों के असंतोष पूर्ण रूप से इस उच्चस्तरीय बैठक में छाया रहा। श्रीमंदिर के सेवायत व वरिष्ठ नागरिक महाप्रभु के नीति को श्रृंखलित बनाने के लिए बैठक में मांग किए हैं। केन्द्रांचल राजस्व आयुक्त अरविन्द पाढ़ी के अध्यक्षता में सम्पन्न इस समन्वय कमेटी बैठक में महाप्रभु के नीति कांति को लेकर सेवायत व प्रशासन के बीच चल रहे विवाद पर चर्चा की गई। छत्तीसानिजोग और विभिन्न सेवायत प्रतिनिधियों के साथ चर्चा कर नीति त्वरान्वित करने को आरडीसी ने सुझाव दिया है।
इस बैठक में पंचायतराज मंत्री महेश्वर महान्ति, पुलिस आईजी अरुण राय, जिलाधीश अरविन्द अग्रवाल, एसपी अनुप साहू , नगरपाल शांतिलता प्रधान, श्रीमंदिर प्रशासक (नीति) देवी प्रसन्न पण्डा, श्रीमंदिर परिचालन कमेटी के सदस्य कालिया प्रतिहारी, विभिन्न सेवायत निजोग के कार्यकर्ता और बुद्धिजीवियों ने हिस्सा लेते हुए आने वाली रथयात्रा को सुपरिचालन के लिए चर्चा किए। बैठक में रथ की लकड़ी, रथ निर्माण, नीति संपादन, स्वास्थ्य परिमल व्यवस्था, पेयजल की व्यवस्था, विद्युत व्यवस्था, रास्ता मरम्मत, शांति श्रृंखला रक्षा, परिवहन व्यवस्था, अत्यावश्यकीय सामग्री आपूर्ति, विभिन्न सेवा कार्य पर विस्तृत रूप से चर्चा किया गया है। शहर में परिमल व्यवस्था ठीक न रहने के कारण बैठक में काफी हो हल्ला हुआ। बैठक में उपस्थित बुद्धिजीवियों ने पौर संस्था के निर्वाही अधिकारी झूठ बोलने का आरोप लगाए और सभी अधिकारी मिलकर आरडीसी को गुमराह करते हैं, अभियोग उठा था। पंचायतराज मंत्री श्री महान्ति ने भी अभियोग किया कि परिमल व्यवस्था ठीक नहीं है। रथयात्रा के समय 10 लाख लोगों के समागम को लेकर क्या विकल्प हो सकता है, इसके ऊपर चिन्ता प्रकट किए थे। उसी तरह स्वास्थ्य परिमल पर काफी चर्चा की गई। र्चा के दौरान अस्पतालों में विभिन्न अव्यवस्था सामने आई। साल भर के लिए एक स्थाई फुड इन्स्पेक्टर शहर में अवस्थापित करने के लिए बैठक में मांग किया गया है। इसके अलावा रथ निर्माण पर आलोचना किया गया। रथ निर्माण ठीक तरह से चल रहा है और रथ कपड़ा, रस्सी आदि सामान प्रशासन के पास मौजूद है। विभिन्न स्वेच्छासेवी संगठनों को यात्रा के समय बड़दाण्ड साफ सुथरा रखने के लिए निर्देश दिया गया है। बैठक के अन्त में सभी स्थानीय जनसाधारण और सेवायतों के सहयोग पूर्वक रथयात्रा सम्पन्न करने में सहयोग करने के लिए आरडीसी ने सलाह दिया है। अन्त में अतिरिक्त जिलाधीश प्रशांत सेनापति ने धन्यवाद ज्ञापन किया है।

No comments: