कटक, vsk
भिकारी बल स्मृति संसद की ओर से भजन सम्राट भिकारी बल का 83 जन्म उत्सव कटक श्रीरामचन्द्र भवन में शुक्रवार शाम को मनाया गया। उत्कल साहित्य समाज के अध्यक्ष डॉ रत्नाकर चइनी के अध्यक्षता में चले इस उत्सव में विधायक देवाशीष सामन्तराय, पूर्व सांसद अनादि साहू, विश्व भारती शांति निकेतन के पूर्व प्रो. डॉ वैष्णव चरण सामल प्रमुख अतिथि के तौर पर मौजूद रहे। इस मौके पर अतिथियों ने भिकारी बल जयंती को भक्ति दिवस के तौर पर मनाने के लिए आम लोगों से आह्वान किए। उत्सव में स्मृति संसद के सचिव डॉ सुनामणि राउत संपादकीय विवरण पढ़े जिसमें भिकारी बल के नाम से एक रास्ता एवं काठजोड़ी किनारे नव निर्मित पार्क को उनके नाम से नामित करने के लिए मांग किए। उत्सव के दौरान भजन सम्राट के लोकप्रिय भजन को पेश किया गया।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment