Thursday, February 18, 2010

गुरु जी की जयंती पर विशेष

गुरु जी की जयंती पर विशेष

जब सारे विश्व में हिंदुत्व का शंखनाद पूरे वेग से बजना आरम्भ होगा और इतिहास के पन्नों पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की नीतियों को साकार करने वालों का नाम लिखा जाएगा तो राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के द्वितीय सरसंघचालक माधव राव सदाशिव राव गोलवलकर जी का नाम स्वर्ण अक्षरों में लिखा जाएगा. भारतीयों के जीवन प्रवाह में उनका योगदान अति महत्त्वपूर्ण एवं आश्चर्यचकित कर देने वाला है. एम.एस.सी. व एल.एल.बी. की उच्च शिक्षाओं के होते हुए भी जिस सादगी से उन्होंने अपना सारा जीवन समाज और राष्ट्र को समर्पित किया वह आज के मानव के लिए एक उदाहरण है. परम पूज्य श्री माधव राव सदाशिव राव गोलवलकर जी की जयंती पर विश्व संवाद केंद्र पत्रिका में छपे लेख को अन्य लेखों के साथ पाठकों के लिए प्रस्तुत किया जा रहा है.
कृपया संलग्न पृष्ठ खोलें.
ब्रह्मदत्त बक्शी
(संयोजक)
इन्द्रप्रस्थ विश्व संवाद केंद्र, दिल्ली
८ बी /६४२८-२९, प्रथम तल, आर्य समाज रोड, देव नगर,
नई दिल्ली -११०००५
दूरभाष : ०११-२५८६२०४२ फैक्स : ०११- २५८२२६४९
इ-मेल : ivsk@vsnl.net
वागीश ईसर (सचिव) 9810068474
इन्द्रप्रस्त विश्व संवाद केंद्र, दिल्ली
vagish@shermanindia.कॉम

No comments: