Tuesday, September 09, 2014

Fourth Annual Function of Jatiya Sahitya Prakashani, Odisha celebrated

Cuttack,(VSK)9/8'Jatiya Sahitya Prakashani', Odisha observed its fourth Annual Function on 7th September 2014 evening at Biju Pattnaik Film & TV Institute Auditorium, Katak. Prof. Dinesh Prasad Pattnaik presided over the meetting. Noted Educationist, writer and ex-Assit Director of School & Mass Education Department of Govt. of Odisha Sri Baishnaba Charan Mohanty graced the function as chief-guest. He observed that change is inevitable but that should cause development and welfare of the society. He put stress on preservation and sanctity of  language and literature and appealed to the publishers to publish books which would enrich knowledge and culture.
Noted journalist and former Executive Editor of India Today Hindi edition Shri Jagdish Upasane who was the chief-speaker rued that today's media is controlled by Corporate Houses who are running the media as profit making business and industry. Journalism is no more a mission. Media has deviated from its objectives of informing, educating and inspiring. Profit making has become the motto. There is no element of national interest. He also said that emergence of new media or social media has eroded the role and relevance of traditional media  including print and Electronics media. So traditional media should evolve the solution, it should  cope with the changing time in order to survive.
Shri Shiva Narayan Singh, Secretary of Jatiya Sahitya Prakashani conducted the programme.  On this occasion a new book 'Baghajatin' was inaugurated. Dr. Nirmalendu Kumar Das and Lalit Mohan Hota were felicitated. 32 students who successfully participated in 'Sanskruti Gyan' examination were given prizes. Dr. V.S.Joglekar proposed vote of thanks.

शिक्षकों से विश्व दृष्टि बदलने का आह्वान


Delhi Adhyapak Parishadराष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की अखिल भारतीय कार्यकारिणी के सदस्य डॉ. बजरंग गुप्त ने शिक्षकों से अपनी विश्व दृष्टि को बदलकर और समझकर उसके अनुसार शोध करने का आह्वान किया है.
अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के आह्वान पर दिल्ली अध्यापन परिषद द्वारा  रविवार, 7 सितंबर को दिल्ली विश्वविद्यालय के हिन्दू कालेज सभागार में ‘शाश्वत जीवन मूल्य’ विषय पर आयोजित संगोष्ठी में कहा कि खण्डित, यांत्रिक या न्यूटोरियल विश्व दृष्टि को समग्र, समन्वय, एकात्म विश्व दृष्टि से विस्थापित करना होगा. उन्होंने कहा कि “शाश्वत जीवन मूल्य पुरातन हैं पर नित्य नूतन हैं” भारतीय मनीषा शाश्वत जीवन मूल्यों का संदेश देती है, जिसमें सृष्टि को इंटीग्रेटेट, इंटरनल वर्ल्ड व्यू मानकर चलते हैं. समग्र, समन्वय, एकात्म विश्व दृष्टि, व्यष्टि से लेकर समष्टि और परमिष्टि और सृष्टि यह चारों एक दूसरे के साथ जुड़े हुए हैं, अलग हैं ही नहीं. एक-दूसरे के साथ अंतरभूत हैं.
Delhi Adhyapak Parishadश्री गुप्त ने कहा कि शाश्वत जीवन मूल्यों पर आधारित पाठयक्रमों के अनुसार अध्ययन से समाज और संसार के समस्त दोषों और समस्याओं का शमन हो सकता है. इतना ही नहीं, इससे एक-दूसरे से जुड़ाव बढ़ेगा और विश्व शांति स्वयंमेव नैसर्गिक तरीके से स्थापित होगी. दूसरी ओर, वर्तमान शिक्षा और शिक्षण ‘डिफेक्टिव वर्ल्ड व्यू’ पर टिका हुआ है. उसकी विश्व दृष्टि ही दोषपूर्ण है, वह शाश्वत है ही नहीं. यह खण्डित, यांत्रिक और फ्रेगमेंटेड विश्व दृष्टि है. सारे प्रतीकों को इसमें अलग-अलग टुकड़ों में मशीन की तरह देखते हैं, जो दृष्टि को संकीर्ण बनाता है.
Delhi Adhyapak Parishad- Sangoshtiश्री बजरंग लाल जी ने बताया कि विदेशी संस्कृति “प्रकृति को तोड़ो मरोड़ो और राज करो” इसके कारण पर्यावरण असंतुलित हुआ ग्लोवल वार्मिंग जैसी समस्याएँ आईं उस पर चर्चा करने के लिए करोड़ों रु खर्च कर रहे हैं. हमने शुरू से ही प्रकृति को देवता माना, हमे दकियानूसी, पिछड़ा कहा गया, लेकिन अब हमारे विचारों को मानने लगे हैं. जगदीश बसु के प्रयोग के बाद दुनिया ने माना कि पेड-पौधे भी सुख-दुख का अनुभव करते हैं. उन्होंने कहा कि पाश्चात्य संस्कृति ने मनुष्य को सामाजिक तथा राजनैतिक जानवर माना, इकोनौमिक मैन माना. काम करने के दो कारण समझाये-पैसों के लिये तथा डर के कारण, इसीलिये भृष्टाचार को बढावा मिला. कृष्ण ने गीता में समझाया कि “कर्म हमारा कर्तव्य है स्वार्थ नहीं” तभी अर्जुन लड़ने को तैयार हुआ.
Shashwat Jeevan Moolya- Sanghoshtiविवेकानन्द जी द्वारा कहे वाक्य कि “हमारे यहां चरित्र मनुष्य को सभ्य बनाता है विदेश में दर्जी” के आधार पर उन्होंने कहा कि हमें शाश्वत जीवन मूल्य अपने आचरण में पहले उतारना है तभी हम किसी और को कह पायेंगे.
इनसे पहले अ.भा.रा.शै. महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा. विमल जी ने कहा कि हमारे पाठ्यक्रम से जीवन को आदर्श बनाने वाले महापुरुषों की जीवनगाथा हटा दी गई जिससे नैतिक और चारित्रिक पतन हुआ. उसे पुनः लाने का प्रयास हम कर रहे हैं. हमने इस बिषय को राष्ट्रीय स्तर पर लिया 15 जून को कार्यशाला का आयोजन किया जिसमें 22 राज्यों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया. आगे इसे जिला तथा नगर स्तर तक ले जाने की योजना है. उन्होंने गुरु के 15 दिन बाद गुड खाने को मना करने के उदाहरण द्वारा सभी को पहले खुद को तैयार होने को कहा.
Shashwat Jeevan Moolya Sangoshtiकार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे दिल्ली अध्यापक परिषद के अध्यक्ष जय भगवान गोयल जी ने कहा कि दिल्ली में अध्यापकों को अनेक चुनौतियों जैसे कि “कक्षा 8 तक सभी को पास करना, शिक्षकों की भारी कमी, ठेके पर शिक्षा, एक कक्षा में लगभग 100 बच्चे, वेतन विसंगति आदि का सामना करना पड़ रहा है इसके बावजूद हम शिक्षकों तथा छात्रों में संयम, परिश्रम, अनुशासन जैसे शाश्वत जीवन मूल्यों को उतारने का कार्य मन से कर रहे हैं. मा. अध्यक्ष के कहने पर सभागार में उपस्थित सभी ने हाथ उठाकर प्रण लिया कि इस श्रेष्ठ कार्य में दिल्ली अध्यापक परिषद का पूर्ण सहयोग करेंगे
राजेन्द्र गोयल (संगठन मंत्री, दि.अ.प) ने  मंचासीन, पूर्वी दिल्ली की मेयर मीनाक्षी, अखिल भारतीय वैश्य समाज संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित, हिन्दू कालेज के प्रिंसीपल प्रद्युमन सिंह तथा सभी स्टाफ को उनके सहयोग के लिये, आये हुए बिशिष्ट अतिथीयों, तथा सभी आगन्तुकों के धन्यवाद किया. रतन लाल जी (महामंत्री दि.अ.प) ने प्रारंभ में दिल्ली अध्यापक परिषद का परिचय दिया. डा. सुदेश (महिला उपाध्यक्ष) ने सफल मंच संचालन किया.

लव जिहाद हिन्दू समाज के विरुद्ध देशव्यापी सुनियोजित षडयंत्र – हितेश


Hindu Jagran Manchमेरठ. रविवार को सूरजकुंड रोड स्थित केशव भवन में हिंदू जागरण मंच की प्रांतीय कार्यकारिणी की बैठक हुई. बैठक में हिंदू जागरण मंच के प्रांतीय संगठन महामंत्री हितेश कुमार ने कहा कि लव जेहाद की समस्या केवल पश्चिमी उत्तर प्रदेश की ही नहीं, बल्कि पूरे भारत को इसने अपनी चपेट में ले लिया है. केरल में 2006 में यह घटना उजागर हुई तो केरल हाईकोर्ट के माध्यम से यह शब्द प्रचलन में आया. उस समय वहां के डीजीपी जैकब पुत्रस ने 1000 लड़कियों को लव जेहाद का शिकार बताया था, लेकिन वहां की मीडिया ने चार हजार लड़कियों के गायब होने की बात कही थी.
उन्होंने कहा कि कर्नाटक हाईकोर्ट ने भी इसे हिंदू समाज के खिलाफ षड्यंत्र माना. अब लव जेहाद की घटनायें लगातार सामने आ रही हैं और इसमें पीड़ित लड़कियों के बयानों से स्पष्ट हो रहा है कि यह एक संगठनात्मक योजना से चलाया गया है. इसके माध्यम से जहां एक ओर हिंदू लड़कियों को निशाना बनाया जा रहा है, वहीं दूसरी ओर इससे जनसंख्या का आंकड़ा गड़बड़ा रहा है. 2006 इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ खंडपीठ के जज राकेश शर्मा ने कहा था कि ऐसा क्या कारण है कि हिंदू लड़कियां ही बड़ी संख्या में मुस्लिम लड़कों से शादी कर रही हैं और उसके बाद उनका कोई पता नहीं चलता. तब से लेकर उत्तर प्रदेश में बनने वाली हर सरकार इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रही. रांची, मेरठ, मुरादाबाद, सहारनपुर,कानपुर में हुई लव जेहाद की घटनायें इसी ओर इशारा करती है. यही कारण है कि मीडिया इस षड्यंत्र को मानने लगा है.
हिंदू जागरण मंच लंबे समय से इस षड्यंत्र की ओर लोगों का ध्यान आकर्षित करता आ रहा है, लेकिन उस समय कोई इस ओर ध्यान नहीं देता था. आज यह षड्यंत्र पूरे समाज के सामने आ चुका है कि किस तरह से हिंदू लड़कियों को बहला-फुसलाकर धर्मांतरित किया जा रहा है.
कार्यक्रम के मुख्य वक्ता अधिवक्ता संदीप पहल ने लव जेहाद के साथ ही लैंड जिहाद के बारे में बताया. उन्होंने कहा कि किस तरह से मुस्लिम समुदाय के लोगा हिंदू इलाकों में ऊंचे दाम पर मकान खरीदते हैं, फिर लैंड जिहाद के जरिये आसपास के मकान खरीदकर अपने लोगों को बसाते हैं. मुस्लिम समाज सरकारी जमीनों को कब्जा करके मस्जिद, मजार, पीर आदि बनाकर कब्जे कर रहा है. कई ऐसी घटनाओं में सांप्रदायिक संघर्ष हो चुका है. शासन-प्रशासन इस ओर से आंखें मूंदे हुये हैं. हिंदू समाज के मंदिरों, शोभायात्राओं पर प्रतिबंध लगाया जा रहा है. जबकि मुस्लिम समुदाय को खुली छूट देकर प्रदेश के अंदर सांप्रदायिक वातावरण तैयार किया जा रहा है. यदि कोई हिंदू संगठन इस ओर आवाज उठाता है तो उसके कार्यकर्ताओं पर आपराधिक मुकदमे दर्ज किये जाते हैं. उन्होंने लोगों को जागरूक करके लव जेहाद की घटनाओं को रोकने की बात की. बैठक में सतीश उपाध्याय को महानगर अध्यक्ष और अनुज त्यागी को महामंत्री व क्षितिज को शास्त्रीनगर संयोजक बनाया गया. गाजियाबाद के विजय वैद्य को प्रांत बौद्धिक प्रमुख घोषित किया गया. बैठक की अध्यक्षता प्रांतीय अध्यक्ष परिवंदर सिंह शेखावत ने की.

Saturday, September 06, 2014

Kerala RSS activist murder : CPM leader's son posts his killing as “good news” on Facebook

September 6, 2014 
Bhadrapad Shuklapaksha 11, Kaliyug Varsha 5116
Kannur : Two days after a 42-year old RSS activist E Manoj, was killed when an unidentified gang attacked him in politically-volatile Kathirur near Thalassery, the state CPM leader P Jayarajan's son, Jain Raj, posted his killing as a 'good news' on the social networking website Facebook.
After allegedly receiving threats, Jain, who lives in Gulf, deleted the controversial post from his Facebook account.
On Tuesday, he had reportedly posted, "I have been waiting to hear this good news for a long time. Salutations, dear comrades. Feeling excited."
In his later posts, Jain had 'defended' his post saying that "14 years ago, Manoj was involved in an attack on his father".
Even though, he deleted the post, but many people have taken its screen-shot, that has gone viral. Meanwhile, the state BJP president V Muraleedharan condemned the incident and said, "A person who wrote a Facebook post on a murder should be booked. It shows that he could have a role in the murder plan. It is abominable to congratulate killers."
On Monday, country-made bombs were hurled at the car in which Manoj and his companions were travelling and the attackers then hacked him to death.
On Tuesday, RSS-BJP leaders alleged that the CPI(M) was behind the killing and gave a call for a dawn-to-dusk hartal in the state.
Home Minister Rajnath Singh also asked Kerala Chief Minister Oommen Chandy to take strict action to stop political killings in the state.
Source : Oneindia

ईशनिंदा में पाक में 15 ईसाई गिरफ्तार

लाहौर. पाकिस्तान में विवादित ईशनिंदा कानून के तहत शुक्रवार को 15 ईसाईयों को गिरफ्तार  किया गया. पंजाब प्रांत के एक गांव में कथित तौर पर कब्रों का अनादर करने तथा तनाव फैलाने के आरोप में इन लोगों को अरेस्ट किया गया है. इस कानून के तहत 45 अन्य अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों को भी आरोपी बनाया गया है.
एक स्थानीय मौलवी ने इन लोगों पर 400 मुस्लिम कब्रों को अपवित्र करने और चक गांव में जमीन पर कब्जा करने संबंधी शिकायत दर्ज कराई थी. यह जगह लाहौर से 150 किलोमीटर दूर फैसलाबाद में स्थित है. ईसाइयों की गिरफ्तारी संबंधी मामले की निंदा करते हुए एक अधिकार समूह ने कहा कि ईसाइयों और अल्पसंख्यकों पर लगाया गया आरोप झूठा है. मौलवी और मुस्लिम लोग ईसाइयों को जमीन नही देना चाहते इसलिये उनपर झूठा आरोप लगा रहे हैं.
ह्यूमन लिबरेशन कमीशन ऑफ पाकिस्तान के चेयरमैन असलम सहोत्रा ने कहा कि स्थानीय प्रशासन द्वारा ईसाइयों को आवंटित की गई जमीन में एक भी कब्रगाह नहीं है. उन्होंने पंजाब के सीएम शहबाज शरीफ से इस मामले में हस्तक्षेप की मांग की.
स्रोत: प्रेस ट्रस्ट ऑफ इण्डिया
लाहौर. पाकिस्तान में विवादित ईशनिंदा कानून के तहत शुक्रवार को 15 ईसाईयों को गिरफ्तार  किया गया. पंजाब प्रांत के एक गांव में कथित तौर पर कब्रों का अनादर करने तथा तनाव फैलाने के आरोप में इन लोगों को अरेस्ट किया गया है. इस कानून के तहत 45 अन्य अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों को भी आरोपी बनाया गया है.
एक स्थानीय मौलवी ने इन लोगों पर 400 मुस्लिम कब्रों को अपवित्र करने और चक गांव में जमीन पर कब्जा करने संबंधी शिकायत दर्ज कराई थी. यह जगह लाहौर से 150 किलोमीटर दूर फैसलाबाद में स्थित है. ईसाइयों की गिरफ्तारी संबंधी मामले की निंदा करते हुए एक अधिकार समूह ने कहा कि ईसाइयों और अल्पसंख्यकों पर लगाया गया आरोप झूठा है. मौलवी और मुस्लिम लोग ईसाइयों को जमीन नही देना चाहते इसलिये उनपर झूठा आरोप लगा रहे हैं.
ह्यूमन लिबरेशन कमीशन ऑफ पाकिस्तान के चेयरमैन असलम सहोत्रा ने कहा कि स्थानीय प्रशासन द्वारा ईसाइयों को आवंटित की गई जमीन में एक भी कब्रगाह नहीं है. उन्होंने पंजाब के सीएम शहबाज शरीफ से इस मामले में हस्तक्षेप की मांग की.
स्रोत: प्रेस ट्रस्ट ऑफ इण्डिया

Friday, September 05, 2014

लव जेहाद अंतरराष्ट्रीय साजिश का हिस्सा: योगी आदित्यनाथ

भाद्रपद शुक्ल पक्ष एकादशी, कलियुग वर्ष ५११६
लखनऊ (उत्तर प्रदेश) - यहाके विधानसभा उप चुनाव में भाजपा के स्टार प्रचारक नामित गोरखपुर के सांसद योगी आदित्यनाथ लव जेहाद को अंतरराष्ट्रीय साजिश का हिस्सा मानते हैं। इसके साथ ही उन्होंने उत्तर प्रदेश सरकार की देखरेख में चुनाव में निष्पक्षता पर संदेह जताया।
लव जेहाद के बारे में नेताओं की अनर्गल बयानबाजी रोकने के लिए इलाहाबाद हाईकोर्ट के सरकार की कार्रवाई का ब्योरा तलब करने पर गोरखपुर में योगी आदित्यनाथ ने कहा कि लव जेहाद को अंतरराष्ट्रीय साजिश का हिस्सा है। इसका उद्देश्य प्यार के नाम पर फरेब करके हिंदू लड़कियों का धर्म परिवर्तन कराना है। इसके खिलाफ बोलने और प्रतिक्रिया व्यक्त करने से कोई नहीं रोक सकता। उन्होंने कहा कि सांसद योगी आदित्यनाथ ने कहा भारत में लोकतंत्र में सबको अपनी बात कहने का हक है। सैनिक शासन नहीं है। योगी ने इससे पहले अपने बयानों का बचाव करते हुए कहा कि लव का मतलब फरेब नहीं होता है, लेकिन लव जेहाद तो फरेब का नाम है। सरकार को जबरन धर्मातरण पर हर हाल में रोक लगानी होगी। ऐसा न होने पर हिंदू समाज प्रतिक्रिया व्यक्त करेगा ही।
उन्होंने कहा यह पहला मौका नहीं है जब हाईकोर्ट ने सरकार से ब्योरा मांगा है। २००६ में भी इलाहाबाद हाईकोर्ट ने सपा सरकार से हिंदू लड़कियों के अपहरण एवं जबरन धर्मातरण के मामले में की गई कार्रवाई पर ब्योरा मांगा था। कोर्ट ने लड़कियों के अपहरण की बढ़ती घटनाओं पर चिंता व्यक्त की थी, लेकिन सरकार ने उस समय भी कुछ नहीं किया। तब से हिंदू लड़कियों के अपहरण की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। उन्होंने कहा कि बहुत पहले केरल और कर्नाटक की सरकारों को भी वहां की हाईकोर्ट ने धर्मातरण को लेकर नोटिस जारी किया था। वहां की सरकारों ने उसके बाद काफी काम भी किया। खुद केरल के समाजवादी विचार के मुख्यमंत्री वीएच अच्युतानंदन ने जबरन धर्मातरण को खतरनाक बताते हुए इसे रोकने की मांग की थी।
स्त्राेत: जागरण

लव जेहाद पर हाईकोर्ट ने केंद्र सरकार व चुनाव आयोग से मांगा जवाब

भाद्रपद शुक्ल पक्ष दशमी, कलियुग वर्ष ५११६ 
लखनऊ - बीते माह से काफी चर्चा में चल रहे लव जेहाद के मामले में इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच से गंभीर रुख अपनाया है।
कोर्ट ने केंद्र सरकार के साथ ही चुनाव आयोग पर अब तक लव जेहाद के मामले में नेताओं की बयानबाजी पर हुई कार्रवाई का ब्यौरा मांगा है।
कोर्ट ने पूछा है अब तक के मामलों में क्या कार्रवाई हुई है। केंद्र सरकार के साथ ही चुनाव आयोग इस पर दस दिन में यह जवाब दस दिन में देना होगा।
अधिवक्ता सीबी पांडेय की याचिका पर इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच के न्यायमूर्ति इम्तियाज मुर्तजा और न्यायमूर्ति अश्वनी कुमार सिंह की खंडपीठ ने जानना चाहा है कि लव जेहाद को लेकर अब तक नेताओं ने जो बयानों पर केंद्र सरकार और चुनाव आयोग ने क्या कार्रवाई की है।
स्त्राेत : जागरण

मध्यप्रदेश : धर्म परिवर्तन के बाद वापस हिंदू धर्म में लौटे युवक, मंदिर में की पूजा-अर्चना

भाद्रपद शुक्ल पक्ष एकादशी, कलियुग वर्ष ५११६
(मंदिर पहुंचकर पूजा करता तुलाराम।)
 शिवपुरी (मध्य प्रदेश) : खनियाधाना के बुकर्रा गांव में धर्म परिवर्तन करने वाले तुलाराम और मनीराम जाटव गुरुवार को खनियांधाना  के टेकरी मंदिर पर पूजा-अर्चना के साथ वापस हिंदू धर्म में आ गए। मनीराम व उसके एक बेटे सहित तुलाराम के परिवार के आठ सदस्यों ने इस धार्मिक अनुष्ठान में भाग लिया। इस मौके पर हिंदूवादी संगठनों के पदाधिकारी एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे। मनीराम का बेटा केशव उर्फ कासिम व उसका भाई रिंकू इस आयोजन से दूर रहे।
बुधवार की रात खनियांधाना थाने से जमानत पर छूटने के बाद मनीराम एवं तुलाराम के परिजनों को रिश्तेदार व हिंदूवादी संगठनों के पदाधिकारी साथ लेकर गए। रात में उन्हें अपने धर्म में वापस आने के लिए समझाया।  दोपहर में मनीराम की दाढ़ी व बाल कटवाए गए।

आठ माह पहले शिकायत, जब मामला उजागर हुआ तब चेती पुलिस

खनियांधाना में धर्मांतरण कराए जाने की पहली  शिकायत आठ महीने पहले हिंदूवादी संगठनों ने तब की थी, जब एक दलित की लड़की एक मुस्लिम समाज के लड़के के साथ गायब हो गई थी। पुलिस ने इस मामले में लड़की को तो वापस करवा लिया था, लेकिन धर्मांतरण की शिकायत पर जांच ही नहीं कराई। कुछ दिन पूर्व जब दो लोगों के खिलाफ बगैर अनुमति धर्म परिवर्तित करने का केस दर्ज हुआ और मामला उजागर हुआ तो आनन-फानन में एसआईटी गठित करके मामले की जांच शुरू की गई। महज दो दिन की जांच में एसआईटी को कुछ महत्वपूर्ण सुराग हाथ लगे हैं। यदि पुलिस तभी इस मामले में जांच शुरू कर देती तो शायद यह नौबत नहीं आती। 
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार एसआईटी को जांच के दौरान कुछ स्थानीय लोगों के अलावा जिले के अन्य क्षेत्रों में भी ऐसे संदिग्ध लोगों की जानकारी मिली है, जो धर्मांतरण के रैकेट से जुड़े हुए हैं। जांच में यह भी पता चला है कि रैकेट से जुड़े लोग आर्थिक मदद न करते हुए दलित लोगों का ब्रेन बॉश करके उन्हें दो मजहब के बीच का अंतर समझाते हैं। उन्हें यहां तक बताया जाता है कि भेदभाव के चलते तुम्हें घृणित नजरिए से देखा जाता है, जबकि दूसरे मजहब में ऐसा नहीं है। यह बात इसलिए भी पुष्ट होती है, क्योंकि मनीराम द्वारा वापस हिंदू धर्म में आने के बाद बातचीत में यही बताया कि हिंदू धर्म एक है तो उसमें भेदभाव नहीं होना चाहिए, जबकि मुस्लिम धर्म में ऐसा नहीं है। 

अब रखी जाएगी नजर

खनियांधाना का मामला सामने आने के बाद कलेक्टर ने निर्देश दिया है कि तहसीलदार व पुलिस अधिकारी अपने क्षेत्र में सर्वे करें कि वहां कोई धर्म परिवर्तन जैसा कार्य तो नहीं किया जा रहा। तहसीलदार शिवपुरी आरके पांडेय ने बताया कि यह आदेश जिले भर के अधिकारियों को दिया गया है।
 अब मैं बहुत खुश हूं, अपना घर तो अपना होता है : मनीराम

 अब कैसा लग रहा है?

- अपने धर्म में वापस आकर प्रसन्नता हो रही है। 

 पहले क्यों धर्म बदला, अब किन कारणों से वापस धर्म परिवर्तन किया?  

- हिंदू धर्म में भेदभाव किया जाता है, जबकि मुस्लिम धर्म में सभी एक समान हैं। अपना घर तो अपना होता है। 

 आप वापस आ गए, लेकिन आपका बेटा केशव उर्फ कासिम वापस नहीं आया, उसे  भी लाएंगे?  

- हम और आप मिलकर उसे भी वापस लाने का प्रयास करेंगे। उसका वापस आना मुश्किल लग रहा है। 

 तुम्हें क्या किसी ने प्रलोभन दिया था? 

- हमें कोई प्रलोभन नहीं दिया गया। मैंने अपनी जमीन बेची थी उससे अपनी दुकान खोली थी। यदि बेटे ने किसी से कोई राशि उधार ली हो तो पता नहीं।  

 समाज को क्या संदेश देना चाहते हो?  

- हिंदू धर्म में सभी को एक समान माना गया है तो कोई भेदभाव न हो और सभी को एक समान व्यवहार के साथ देखा जाए।
स्त्राेत: दैनिक भास्कर

The rise of ISIS: Group of 10,000 fighters now controls a territory the size of Britain

September 5, 2014 
Bhadrapad Shuklapaksha 11, Kaliyug Varsha 5116
ISIS now controls territory the size of the UK, is making £600,000 a day from selling oil and ransoming hostages and has a fighting force of 10,000 militants, according to a leading expert.
Matthew Olsen, a senior US counter-terrorism official, said the Islamic State, also known as ISIS, was "an extremely dangerous organisation operating in a chaotic part of the world" and saw itself "as the new leader of the global jihadist movement".
ISIS began in Syria during the rebellion against President Bashar Assad, but took huge swathes of northern Iraq earlier this year.
Olsen said Isis had expanded quickly partly because of the weakness of the governments of Syria and Iraq.
"ISIS threatens to outpace al-Qa'ida as the dominant voice of influence in the global extremist movement," he said, according to the Daily Telegraph.
But he added: "As formidable as ISIS is as a group, it is not invincible. With a broad coalition of international partners, we have the tools to defeat ISIS based on a determined and comprehensive all-of-government approach."
Air strikes by US warplanes in combination with attacks by Iraqi and Kurdish troops had showed Isis was "vulnerable to coordinated and effective military action", he said.
US journalist Sotloff is beheaded by ISIS
"The strikes have begun to sap ISIS's momentum and created the space for Iraqi and Kurdish forces to take the offensive," he said.
But Olsen warned there were others who could pose a threat to the West. "ISIS has captured our immediate focus, but it is only one of the myriad groups that pose a threat to us at the terrorist landscape evolves," he said.
Protest against ISIS
Source:- Times of India

Love Jihad : HC asks UP govt, EC to file response

September 5, 2014 
Bhadrapad Shuklapaksha 11,Kaliyug Varsha 5116

A new kind of communalism being spread in the name of 'love jihad'

Allahabad (Uttar Pradesh) - The Allahabad High Court today gave 10 days time to the UP government and the Election Commission to file a response on a PIL seeking direction to restrain the use of word 'Love Jihad' and action against BJP MP Yogi Adityanath.
The order was passed by a bench of justices Imtiyaz Murtaza and Ashwani Kumar Singh here on the PIL filed by one Pankaj Tiwari in which the Election Commission of India, UP government, Adityanath and Union Minister Kalraj Mishra have been made respondents.
The petitioner through his counsel C B Pandey has alleged that a new kind of communalism was being spread in the name of love jihad.
He has sought direction to restrain use of the word Love Jihad and action against Adityanath. The petitioner has also sought direction to restrain Union Minister Mishra from campaigning during by-election for Vidhan Sabha and Lok Sabha.
He has sought direction that a high-power committee should be constituted to issue directives to check communal violence.
On the request of the state government counsel and the EC counsel, the court granted 10 days time to seek instructions. The court has fixed September 15 as the next date of hearing.
Adityanath has alleged that Love Jihad, a term coined by Hindutva activists to protest alleged organised conversion of Hindu girls, is an "international conspiracy" against India.
The firebrand leader has come under attack from Congress and other parties for his controversial comments against the minorities.
Source : DailyPioneer

राष्‍ट्रगान के दौरान हूटिंग को माना हत्या से भी ज्यादा गंभीर

तिरुवनतंपुरम. राष्‍ट्रगान बजने के दौरान खड़े नहीं होने और हूटिंग करने के कथित आरोप में गिरफ्तार किए गये एक मुस्लिम युवक को राहत देने से यहां के एक जिला और सत्र न्‍यायालय ने इनकार कर दिया. आरोपी के वकील ने कहा कि कोर्ट ने जमानत याचिका खारिज करते हुए कहा कि उसके मुवक्किल का अपराध हत्‍या से भी ज्‍यादा गंभीर है. आरोपी पिछले दो हफ्ते से जेल में बंद है. दरअसल, 25 साल के सलमान और उसके कुछ दोस्‍तों पर आरोप है कि एक सिनेमा हॉल में जब राष्‍ट्रगान बजाया गया था तो वे अपनी सीट पर बैठे रहे थे. उधर, मानवाधिकार संगठनों ने इस मामले में सरकार के विरुद्ध मोर्चा खोल दिया है और युवक पर  देशद्रोह का आरोप लगाए जाने का विरोध किया है.
सलमान 18 अगस्‍त को अपने दोस्‍तों के साथ तिरुवनतंपुरम के एक सरकारी सिनेमा हॉल में मूवी देखने गया था. यहां पर हर शो से पहले राष्‍ट्रगान बजाया जाता है और इस दौरान दर्शकों से खड़ा होने को कहा जाता है. लेकिन सलमान और उसके दोस्‍त राष्‍ट्रगान बजने के दौरान खड़े नहीं हुये. इस पर कुछ दर्शकों ने आपत्ति दर्ज की. कुछ लोगों ने मामले की शिकायत पुलिस के पास दर्ज करा दी. इसके बाद सलमान को गिरफ्तार कर लिया गया था.
सलमान पर भारतीय दंड संहिता की धारा 124A (देशद्रोह) के अलावा आईटी एक्‍ट की धारा 66A के तहत भी मामला दर्ज किया गया है. आरोप है कि उसने फेसबुक पर तिरंगे के बारे में अपशब्‍द कहे थे. फिलहाल इस मामले की जांच चल रही है. राष्‍ट्रगान के अपमान मामले में सलमान के अलावा दो महिलाओं सहित पांच अन्य लोग भी देशद्रोह के आरोप का सामना कर रहे हैं. इनमें से हरिहर शर्मा को अग्रिम जमानत मिल चुकी है और बाकी अन्‍य फरार हैं.
हरिहर शर्मा ने कहा, ‘हम पहले भी इस सिनेमाघर में कई फिल्‍में देख चुके हैं. उस वक्‍त भी जब राष्‍ट्रगान बजाया गया था तो हम खड़े नहीं हुये थे. लेकिन 18 अगस्‍त को जब हम अपनी सीट पर बैठे रहे तो कुछ लोगों ने इस पर सवाल खड़े किये. उन्‍होंने हमसे कहा कि अगर राष्‍ट्रगान के दौरान हम खड़े नहीं हो सकते तो हमें पाकिस्‍तान चले जाना चाहिये.’

वनवासी कल्याण आश्रम ने आयोजित किया स्वास्थ्य शिविर


जबलपुर. वनवासी कल्याण आश्रम की प्रांतीय इकाई वनवासी विकास परिषद द्वारा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया. मंडला जिले के खाम्ही गांव में विकासखंड बीजाडांडी से 22 किलोमीटर अंदर लगाए इस शिविर में डॉ. दुबे ने बताया कि व्यक्ति यदि थोड़ी सी सावधानी बरते और जागरूकता का परिचय दे तो छोटी-मोटी बीमारियों से बच सकता है.
रविवार 31 अगस्त को सम्पन्न हुये शिविर में आसपास के 221 ग्रामीणों ने निशुल्क स्वास्थ्य लाभ प्राप्त किया. शिविर में उन्हें बीमारियों से बचने के उपाय भी बताये गये. ग्रामवासियों को बताया गया कि बरसात के समय में बुखार, दस्त, पेट दर्द, सर्दी, खांसी जैसी बीमारियां बहुत तेजी से फैलती है. इनसे बचाव ही सबसे अच्छा उपाय है, इसके लिए पानी को छान कर पीयें. मच्छरों से बचने के लिए घर के आसपास पानी इक्ट्ठा न होने दें इत्यादि. यदि इस सबके बाद भी बीमारी होती है तो तुरन्त डाक्टर को दिखायें. परिषद के प्रांतीय सचिव बंसत चेलानी ने बताया कि शिविर में डॉक्टर एस सी मिश्रा, डॉ. किशन लाल धुर्वे, डॉक्टर सुभाष राज सहित डॉक्टर परते ने अपनी सेवाएं दी. इसके साथ ही दवा विक्रेता शनि डेंगरा और अशोक माखीजा ने निःशुल्क दवाईयों का वितरण किया. वाहन की व्यवस्था अनुश्री कॉलेज की तरफ से की गई थी. जबलपुर से पहुंचे सभी कार्यकर्ताओं के भोजन आदि की व्यवस्था गांव वासियों ने ही की थी.

प्रेरणा द्वारा वृत्तचित्र निर्माण कार्यशाला आयोजित


Karyashala- Vrittchitr Nirmanनोएडा. प्रेरणा (मीडिया नैपुण्य संस्थान) में गुरुवार को तीन दिवसीय डॉक्युमेंट्री फिल्म मेकिंग (वृत्तचित्र निर्माण) कार्यशाला का आयोजन किया गया. इस कार्यशाला में सहारा समय के वरिष्ठ पत्रकार अतुल गंगवार ने उपस्थित छात्रों को बहुत बारीकी से डॉक्यूमेंट्री फिल्म बनाने के गुर सिखाये. डॉक्युमेंट्री फिल्म मेकिंग के लिये किन-किन बातों की तैयारी करनी जरूरी होती है इसकी विस्तृत जानकारी उन्होंने छात्रों के समक्ष रखी. इस मौके पर उन्होंने “गजलनाम” डॉक्यूमेंट्री फिल्म द्वारा एक डॉक्यूमेंट्री को बनाने के पीछे के भाव को प्रदर्शित कर छात्रों को इससे अवगत किया.
Atul Gangwarकार्यशाला के दूसरे सत्र में हिन्दुस्तान टाइम्स के विवेक सिन्हा ने छात्रों को डॉक्यूमेंट्री फिल्म निर्माण तकनीक के बारे में विस्तारपूर्वक बताया. उन्होंने जानकारी दी कि डॉक्यूमेंट्री फिल्म क्या होती है, एक डॉक्यूमेंट्री फिल्म बनाने के लिये हमें किन-किन चरणों से गुजरना पड़ता है और क्या-क्या सावधानियां बरतनी पड़ती हैं, साथ ही उन्होंने छात्रों के इस सम्बन्ध में पूछे प्रश्नों के उत्तर भी दिये. इससे छात्र काफी उत्साहित नजर आये.
Vivek Sinha jiकार्यशाला के प्रारंभ में ललित कुमार ने प्रेरणा द्वारा संचालित कार्यक्रमों की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि इलेक्ट्रोनिक मीडिया डॉक्यूमेंट्री से बना है. प्रिंट मीडिया में जिस प्रकार से डॉक्यूमेंट के रख-रखाव हेतु डॉक्यूमेंटेशन किया जाता है, उसी प्रकार इलेक्टोनिक मीडिया में डॉक्यूमेंट्री फिल्म द्वारा तथ्यों को संभाल कर रखा जाता है.
डॉक्युमेंट्री फिल्म मेकिंग (वृत्तचित्र निर्माण) कार्यशाला में एडिट वर्क्स नोएडा, माखनलाल चतुर्वेदी वि.वि नोएडा, आईएमएस नोएडा, अविवर एजुकेशन हब नोएडा, सुर्दशन एकेडमी नोएडा, मानव रचना वि.वि. आदि संस्थानों के छात्रों ने भाग लिया. कार्यक्रम का संचालन गुंजन सिंह ने किया तथा कार्यशाला में मुख्य रुप से बी.एस निगम, राकेश योगी, पी.के. पांडेय, चारू, शिल्पा, सचिन, प्रदीप, वीरेन्द्र आदि का सराहनीय योगदान रहा.
Karyashala mein chhatrडॉक्युमेंट्री फिल्म मेकिंग (वृत्तचित्र निर्माण) कार्यशाला का अगला चरण 19 और 20 सितंबर को आयोजित किया जायेगा.

Thursday, September 04, 2014

दुर्लभ ब्लैक होल को खोजा भारतीय छात्र ने

पटना (वि.सं.के). दुनिया में पहली बार खगोलशास्त्र एवं ब्रह्मांड विज्ञान के भारतीय छात्र धीरज आर पाशम ने प्रकृति के रहस्य की जानकारी प्रदान करनेवाला दुर्लभ ब्लैक होल को ढूंढ निकाला है. इस संदर्भ में प्रमुख उल्लेखनीय बात यह है कि इससे संबंधित पूर्व की खोज संशय से भरी हुई थी.
उन खोजों से इसके अस्तित्व के बारे में ही सटीक और स्पष्ट जानकारी नहीं मिल पाती थी. किन्तु भारतीय छात्र श्री धीरज के प्रयास एवं लगन से यह काम अब पूरा हो गया है और इस तथ्य की सटीक पुष्टि हो गयी है कि ब्रह्मांड में ब्लैक होल का अस्तित्व है. अमेरिकी अंतरिक्ष एजेन्सी नासा के अनुसार ‘यह एक बेहतरीन खोज है क्योंकि यह खोज बेहद मुश्किल होती है, यह इसलिये भी महत्वपूर्ण है क्योंकि ब्लैक होल की मौजूदगी को लेकर अब तक वैज्ञानिकों में विवाद रहा है.’
मैरी लैण्ड यूनिवर्सिटी के छात्र श्री धीरज के अनुसार अपने दो सहपाठियों के साथ मिलकर खोजा गया यह ब्लैक होल मध्यम आकार का है जो पृथ्वी से 1.20 करोड़ प्रकाश वर्ष दूर है. यह गैलेक्सी एम-80 में छिपा हुआ है तथा इसका द्रव्यमान सूर्य से 400 गुणा ज्यादा है. श्री धीरज के अनुसार ब्लैक होल के केंद्र की तस्वीर तब ली गई है, जब उसमें से किसी तारे को लीलने (निगलने) के दौरान तेज रौशनी छिटक रही थी, जिससे उसके केन्द्र की स्पष्ट तस्वीर लेना संभव हो सका है. नेचर पत्रिका में भी श्री धीरज की इस खोज की तस्वीर प्रकाशित की गयी है, जिसमें दो तारे एक्स-41 और एक्स-42 दिखाए गये हैं जिसमें से एक को तारे की ओर बढ़ते हुए दिखाया गया है.

ग़रीबों के बीच चल रहा धर्मान्तरण का कुचक्र

शिवपुरी (विसंके). जिले के सबसे पिछड़े क्षेत्र खनियाधाना में विगत अनेक वर्षों से धर्मान्तरण का कुचक्र चलने की घटना सामने आई है. वहीं इस प्रकार के गंभीर मामले में प्रशासनिक उदासीनता भी प्रकाश में आई है. लगभग डेढ़ वर्ष पूर्व बुकर्रा निवासी तुलाराम जाटव ने जब मुसलमान बन जाने का निर्णय किया तो उसकी पत्नी नाराज होकर अपने मायके हसर्रा चली गई  तथा उसने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसका पति उसे भी जबरन मुसलमान बन जाने को विवश कर रहा है. उसने यह भी बताया कि ग्राम छिरवाहा में भी इसी प्रकार की घटनायें हो रही हैं.
स्मरणीय है कि मध्यप्रदेश में लागू धर्म परिवर्तन अधिनियम के अंतर्गत धर्मांतरण से पूर्व प्रशासनिक सहमति लेना अनिवार्य है तथा बिना अनुमति धर्मान्तरण दंडनीय अपराध है. इसी प्रकार, किसी को भय व प्रलोभन से धर्मान्तरण हेतु प्रेरित करना भी अपराध माना गया है. अतः खनियाधाना तहसील के बुकर्रा व छिर्वाहा ग्राम के कुछ लोगों के मुसलमान बन जाने की शिकायत पर स्थानीय पुलिस ने कलेक्टर शिवपुरी से ऐसे लोगों के विरुद्ध प्रकरण पंजीबद्ध करने की अनुमति मांगी.
छिरवाहा निवासी मनीराम तथा बुकर्रा निवासी तुलाराम को जैसे ही इस बाबत जानकारी मिली, दोनों ने प्रशासन के समक्ष शपथ-पत्र प्रस्तुत किया कि वे अब अपने मूल धर्म में वापस आ गये हैं. किन्तु तब तक जिलाधिकारी की अनुमति आ जाने के कारण इन लोगों का मामला पंजीबद्ध हो चुका था. इससे नाराज होकर दोनों ने अपने पूरे परिवार के साथ मुस्लिम बन जाने की घोषणा की तथा गत 2 सितम्बर को इस संबंध में जिलाधिकारी को आवेदन देने लग्जरी कारों से शिवपुरी आ धमके. शिवपुरी में भाजपा तथा स्थानीय विहिप कार्यकर्ताओं ने इन लोगों को एक तरफ तो समझाने-बुझाने का प्रयत्न किया. वहीं, दूसरी ओर प्रशासन से इन लोगों को बरगलाने वालों को चिन्हित कर कार्रवाई करने का आग्रह भी किया. इस बात पर ध्यान देने की जरूरत है कि इन गरीब लोगों को शिवपुरी आने के लिये लग्जरी वाहन किसने उपलब्ध कराये.
इस सम्पूर्ण प्रकरण में कुछ अन्य विशेष घटनायें भी उल्लेखनीय हैं. छिरवाहा निवासी मनीराम के पुत्र केशव ने चार वर्ष पूर्व हिन्दू धर्म छोड़कर मुस्लिम मत अपना लिया था. केशव से कासिम बने इस नवयुवक को इसके बदले खनियाधाना में एक दुकान दी गई थी. इसके बाद उसके माता पिता ने भी अपना धर्म परिवर्तन कर लिया. तथा बुकर्रा निवासी अपने रिश्तेदार तुलाराम को भी मुसलमान बन जाने को तैयार किया. पिछले दिनों एक समुद्रपारीय वार्तालाप का मामला गर्माया था मगर उस समय पुलिस ने इसे अनदेखा कर दिया था. जांच का विषय यह भी है कि धर्मांतरण का यह खेल पिछले कई सालों से खेला जा रहा है मगर अब तक प्रशासन इससे अनभिज्ञ क्यों बना रहा.
खनियाधाना क्षेत्र में मुस्लिम समुदाय द्वारा धन का लालच देकर धर्मपरिवर्तन कराने का समाचार दैनिक स्वदेश ने प्रमुखता से प्रकाशित किया. 31 अगस्त के दैनिक स्वदेश के अनुसार धर्म परिवर्तन का मामला तब उजागर हुआ जब धर्म परिवर्तन करने वाले एक व्यक्ति को निर्धारित पैसा नहीं दिया गया. शपथ पत्र थाने में देकर उसने पुनः अपना धर्म वापस अपनाने की बात कही. धर्म परिवर्तन करने वाले लोगों के विरुद्ध तो मामला दर्ज कर लिया गया, लेकिन धर्म परिवर्तन कराने वाले रैकेट में शामिल लोगों के विरुद्ध कोई वैधानिक कार्रवाई नहीं की गई, जिससे क्षेत्र के लोगों में रोष व्याप्त है. धर्म परिवर्तन कराने के लिये गरीब लोगों को लाखों रुपये दिये जाते हैं, लेकिन प्रशासन में बैठे शासकीय प्रतिनिधियों द्वारा कभी भी इस तथ्य को जानने का प्रयास नहीं किया गया कि धर्म परिवर्तन करने वाले लोगों को दिया जाने वाला धन आता कहाँ से है, तथा वे लोग कौन हैं जो इस कृत्य में संलिप्त हैं. स्थानीय लोगों के अनुसार इस सम्पूर्ण प्रकरण में खनियाधाना निवासी नीलू पुत्र वहीदुल हक़ कुरैशी, बिलाल पुत्र इनायत अली “फूल”, तथा मुन्नाखान अकाझिरी बाले का नाम सामने आया है.
धर्म परिवर्तन मामले में 9 पर मुकदमा
कलेक्टोरेट में मंगलवार को धर्म परिवर्तन को पहुंचे तुलाराम समेत सभी 9 लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया और मुकदमा दर्ज कर लिया है. अब पुलिस इस मामले की जांच में जुटी हुई है.
हिरासत में लिए गये आरोपियों में मनीराम उर्फ अब्दुल्ला की पत्नी मक्खो (अमीना), समरथ (शाहिद) व उसकी पत्नी साबी (फरजाना) व बेटा सरदार (इल्यास), प्रीतम की पत्नी गीता (जयनम), अनरथ (उस्मान) व उसकी पत्नी राजो (शकीना), तुलाराम (अब्दुल करीम) पर केस दर्ज कर जमानत पर रिहा कर दिया. सभी आरोपियों से पुलिस देर रात तक पूछताछ करती रही.
तुलाराम की पत्नी का सम्मान
इस मामले में तुलाराम की पत्नी लीला ने अपने पति का साथ न देते हुए धर्म परिवर्तन करने से इनकार कर दिया था. बुधवार को खनियाधाना थाने का पूरा स्टाफ गांव पहुंचा और लीला का सम्मान किया. टीआई योगेंद्र प्रतापसिंह जादौन से लीला से राखी बंधवाकर उसे साड़ी भेंट की. साथ पहुंचे स्टाफ ने भी लीला के पैर छूकर उसका सम्मान किया और उसे बहन का दर्जा दिया.

कानपुर 'लव जिहाद' : फर्जी निकला कानपुर के टेबल टेनिस खिलाड़ी का निकाहनामा

कानपुर 'लव जिहाद' : फर्जी निकला कानपुर के टेबल टेनिस खिलाड़ी का निकाहनामा


August 4, 2014    
​भाद्रपद शुक्ल पक्ष दशमी, कलियुग वर्ष ५११६
कानपुर - कानपुर में लव जिहाद के मामले ने एक नया मोड़ ले लिया है। पुलिस की जांच में पता चला कि टेबल टेनिस खिलाड़ी और आरोपी वसीम उर्फ राज का निकाहनामा फर्जी है। शहर काजी मुफ्ती मौलाना आलम रजा खां नूरी ने इस बात की तस्दीक की है। उन्होंने बताया कि निकाहनामा बाजार से खरीदा गया है, जो काफी सस्ती कीमत पर मिलती है। साथ ही इसपर जो हस्ताक्षर किए गए हैं, वह भी फर्जी है।
शहर मुफ्ती ने बताया कि निकाहनामा पर किसी भी काजी या मौलाना का नाम नहीं लिखा है। जिस कॉलम में काजी या मौलाना के हस्ताक्षर किए जाते हैं, उसपर फारसी भाषा में 'यके अज बन्दिगाने खुदा' लिखा है। इसका अर्थ 'अल्लाह का एक बन्दा' होता है। साथ ही निकाहनामा के पते वाले कॉलम में बेगम पुरवा कानपुर दर्ज है।

दो गवाह के नाम भी दर्ज

पुलिस की मानें, तो इस फर्जी निकाहनामा में दो गवाह के तौर पर मोहम्मद शकील और मोहम्मद दानिश के नाम लिए हुए हैं। मोहम्मद रईस नाम के एक वकील का भी नाम दर्ज है। इसमें पीड़िता का नाम महरीन लिखा है। साथ ही मेहर के तौर पर 5100 रुपए का जिक्र भी है।
स्त्रोत : दैनिक भास्कर

अद्ययावत

कानपुर में भी सामने आया 'लव जिहाद' : वसीमने प्यार के जाल में फंसाकर एक हिन्दू टेबल टेनिस खिलाड़ीका किया धर्म परिवर्तन

३१ अगस्त २०१४, भाद्रपद शुक्ल पक्ष सप्तमी, कलियुग वर्ष ५११६
​कानपुर (उत्तरप्रदेश) - प्यार में धर्म परिवर्तन के लिए गढ़े शब्द 'लव जिहाद' से मिलता जुलता एक और मामला सामने आया है। उत्तर प्रदेश के कानपुर जनपद में रहने वाली एक टेबल टेनिस खिलाड़ी व छात्रा का आरोप है कि एक युवक ने नाम बदलकर उसे अपने प्यार के जाल में फंसाया। इसके बाद छात्रा का नाम बदलकर धर्म परिवर्तन कर उससे निकाह कर लिया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है और उसे हिरासत में ले लिया है। कानपुर पुलिस के अनुसार, बाबूपुरवा इलाके में रहने वाली पीड़ित छात्रा ने बताया कि उसका पैतृक घर यशोदा नगर में है, उसके पिता ऑटो चलाते हैं। बाबूपुरवा में वह अपने मामा के साथ रहती है। वह राज्यस्तरीय टेबल टेनिस खिलाड़ी है। साथ ही एनसीसी कैडेट भी है।
करीब छह महीने पहले वह एनसीसी के टूर पर गई थी। इसी दौरान उसकी मुलाकात बस में वसीम नाम के एक शख्स से हुई थी। बातचीत के दौरान उसने अपना नाम राज बताया। साथ ही छात्रा का मोबाइल नंबर ले लिया। टूर खत्म हो जाने के बाद उसने छात्रा को फोन किया था। कुछ दिनों बाद दोनों मिलने लगे। इसके बाद दोनों के बीच बातचीत बंद हो गई। इसके करीब तीन महीने बाद उसने छात्रा को दोबारा फोन किया। उसने छात्रा को बताया कि वह उससे प्यार करता है। उसने अपनी बहन के साथ छात्रा की बात भी कराई। इस दौरान दोनों में शारीरिक संबंध भी बने।
बीते १६ अगस्त को छात्रा कॉलेज गई थी। इसी दौरान वसीम उससे मिलने वहां पहुंच गया। वह छात्रा को बहल-फुसलाकर अपने साथ ले गया और उसका धर्म परिवर्तन कराकर उसके निकाह कर लिया। लड़की के पिता ने इस संबंध में पुलिस से शिकायत की थी। पुलिस ने आरोपी वसीम के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया है।
स्त्रोत : न्यूज भारती