मेरठ. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् मेरठ महानगर इकाई द्वारा गत सितम्बर को स्वाध्याय मण्डल प्रारम्भ किया गया.
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ मेरठ प्रान्त के प्रचार प्रमुख अजय मित्तल ने स्वाध्याय व वर्तमान परिदृश्य में युवाओं की भूमिका पर विचार रखते हुए कहा कि स्वाध्याय के द्वारा श्रेष्ठ गुणों का विकास होता है. युवा गंग पक्षी के समान शक्तिशाली हैं जो वर्षा आने पर किसी आश्रय की खोज नहीं करता है, बादलों के ऊपर उड़कर चला जाता है. युवाओं को स्वामी विवेकानन्द, महर्षि दयानन्द, सुभाष चन्द्र बोस, भगत सिंह का आदर्शवाद जीवन में अपनाकर इस देश को महान बनाना है.
विद्यार्थी परिषद् के प्रान्त संगठन मंत्री नितेश तोमर ने जीवन में स्वाध्याय के महत्व को बताते हुए कहा कि स्वाध्याय के माध्यम से छात्र अपने समाज व देश के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं. इसलिये हर युवा को स्वाध्याय के लिये समय निकालना जरूरी है.
No comments:
Post a Comment