Wednesday, September 03, 2014

ईश कुमार चड्ढा को हिन्दू सेवा सम्मान


VHP Swarn Jayanti- Delhi Paschimi Vibhagनई दिल्लीविश्व हिन्दू परिषद् अपने स्वर्ण जयंती वर्ष के दौरान हिन्दू समाज के प्रत्येक घटक से सीधा सम्बन्ध स्थापित कर सामाजिक समरसता पर विशेष बल देगी तथा संगठन के साथ-साथ सेवा कार्य का तीव्र गति से विस्तार करेगी. पश्चिमी दिल्ली में आयोजित एक गोष्ठी में विचार व्यक्त करते हुये विहिप दिल्ली के अध्यक्ष श्री रिखब चन्द जैन ने कहा हम हिन्दवा सहोदरा सर्वे, न हिन्दू पतितो भवन्तु के सिद्धान्त पर चलते हुये समाज से छूआ-छूत का सर्व नाश करेंगे. इस अवसर पर एक आदर्श स्वयंसेवक व वरिष्ठ समाजसेवी श्री ईश कुमार चड्ढा को ”हिन्दू सेवा सम्मान“ से सम्मानित भी किया गया.  
VHP Swarn Jayanti- Delhi Paschimi Vibhag--इस अवसर पर क्षेत्र के लोकप्रिय युवा सांसद श्री प्रवेश वर्मा ने समस्त धार्मिक जगत को विश्वास दिलाया कि वे  धर्म के चौकीदार बनकर कार्य करेंगे. अपने संसदीय क्षेत्र में सभी मंदिरों व अन्य धार्मिक संस्थानों, श्मशान भूमियों  एवं धार्मिक जनता के लिये हर प्रकार का सहयोग करेंगे. गऊशाला व गोचर भूमि के लिये विशेष सहयोग एवं अनुदान दिलवाने  का आश्वासन भी उन्होंने दिया.
भगिनी निवेदिता सेवा न्यास के महामंत्री श्री महावीर प्रसाद गुप्ता ने समस्त जनसमूह को विश्वास दिलाया कि विहिप की प्रेरणा से न्यास गरीबोंअसहायों एवं धर्म की रक्षा के लिये इसी प्रकार सतत कार्य करता रहेगा तथा समाज के वरिष्ठ दान-दाताओं को प्रतिवर्ष सम्मानित किया जाता रहेगा. कार्यक्रम के अध्यक्ष श्री संजीव छिब्बर ने सभी से जागृत होकर समाजराष्ट्र एवं धर्म के उत्थान के लिये आगे आने का आग्रह किया. विभाग अध्यक्ष श्री गोपाल बिंदल ने धन्यवाद ज्ञापन किया. प्रसिद्ध संत योगी जी महाराज ने सभी को अपना आशीर्वाद दिया.  
VHP Swarn Jayanti- Delhi Paschimi Vibhag----वरिष्ठ समाज सेवी श्री ईश कुमार चड्ढा को विविध सामाजिक कार्यों विशेषकर पाकिस्तान से आये हिन्दू बन्धुओं की सेवा हेतु “हिन्दू सेवा सम्मान” से सम्मानित किया गया है. इस सम्मान सेवा क्षेत्र में विशेष योगदान के लिये भगिनी निवेदिता सेवा न्यास ने प्रारम्भ किया है.  

No comments: