Friday, October 28, 2011

भारतीय किसान संघ का प्रशिक्षण शिविर शुरू

भारतीय किसान संघ का प्रशिक्षण शिविर शुरू
कटक,(visakeo) कटक डीएवी द यूनिवर्स परिसर में बुधवार से भारतीय किसान संघ का तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर शुरू हुआ है। शिविर में राज्य व राष्ट्रीय स्तर के किसान संघ के नेताओं ने शामिल होकर कई अहम मुद्दों पर चर्चा की। आगामी दिनों में संघ के तरफ से अपनाने वाले तमाम कार्यक्रमों के बारे में भी विस्तार से चर्चा की गई। भारतीय किसान संघ के अखिल भारतीय सचिव दिनेश कुलकर्णी, महिला शाखा की प्रमुख विमला तिवारी, किसान संघ के राज्य अध्यक्ष राधाकृष्ण मेयर, संगठन सचिव प्रदीप राय, उपाध्यक्ष निमाई चरण स्वांई, महासचिव जानकी बल्लभ स्वांई व राज्य भर से आए तमाम सदस्यों ने इस शिविर में भाग लिया। इस दौरान आगामी दिनों में अपनी मांगों को लेकर राज्य भर में आन्दोलन किए जाने के बारे में चर्चा की गई। खासतौर पर किसानों को जागरूक कराकर उनके लिए उपलब्ध तमाम फायदों के बारे में उन्हें सूचित करना ही इस शिविर का लक्ष्य है, जिससे उन्हें अधिक से अधिक फायदा मिल पाएगा।

No comments: