नई दिल्ली/ श्रीनगर : अनंतनाग में आतंकवादियों ने सोमवार को
अमरनाथ यात्रियों पर
हमला किया. मीडिया की खबरों के मुताबिक
आतंकी हमले में 7 अमरनाथ यात्रियों की मौत हो गई है. हमले में घायल हुए 10-12 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है. यात्रियों को लेकर बस मीरबाजार से बालटाज जा रही थी. कश्मीर में कुछ और जगहों पर फायरिंग होने की खबर है. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सीआरपीएफ के मुताबिक एक किलोमीटर के भीतर दो जगहों पर हमले की आशंका है. हमला करने वाले आतंकियों की संख्या 3 बतायी जा रही है. दर्शन के बाद यात्री बस से लौट रहे थे.
हमला कर फरार हुए आतंकी
बस पर रात करीब 8:20 बजे यह हमला हुआ. हमले के वक्त बस में करीब 60-70 यात्री सवार थे. आतंकी हमला करने के बाद फरार हो गए और सुरक्षाबलों ने उनकी तलाश के लिए अभियान शुरू कर दिया है. खबरों के मुताबिक यह बस श्राइन बोर्ड के पास रजिस्टर्ड नहीं थी. वर्ष 2007 यानि 10 साल के बाद आतंकवादियों ने अमरनाथ यात्रा को निशाना बनाया है. हमले के बाद जम्मू-श्रीनगर हाईवे पर यात्रा फिलहाल रोक दी गयी है.
No comments:
Post a Comment