मासूमों से अनाचार के प्रयास मामले में फादर की औपचारिक गिरफ्तारी
भिलाई । एमजीएम प्रबंधन के आरोपी फादर डेनियल व साजन थॉमस की औपचारिक गिरफ्तारी की गई।इसके बाद इन्हें रिहा कर दिया गया। मासूमों से अनाचार के प्रयास के 4 मामले उजागर होने के तीन दिन बाद पुलिस ने एमजीएम स्कूल प्रबंधन पर अपराध दर्ज किया था।
लगभग 2:30 घंटे टीआई के चेंबर में पूछताछ के बाद दोनों मीडिया से बचकर सामने के गेट से निकल गए। छात्र संगठनों के लोगों ने इनकी कार रोकने का प्रयास किया और कार पर लात भी बरसाई।फादर डेनियल व साजन थॉमस के थाने में पहुंचने की सूचना पर एबीवीपी व आईएसयू के कार्यकर्ता पहुंच गए थे। इससे पहले फादर डेनियल व साजन थॉमस गिरफ्तारी देने कोतवाली थाने पहुंचे थे।
उल्लेखनीय है कि एमजीएम सीनियर सीनियर सेकेण्डरी स्कूल सेक्टर -6 की प्री प्राइमरी विंग में 4 वर्षीय नर्सरी की छात्रा से स्कूल के स्वीपर द्वारा अनाचार के प्रयास के मामले के खुलासे के बाद एमजीएम स्कूल में जमकर हंगामा हुआ था। परिजनों की शिकायत के बाद भिलाई नगर पुलिस ने आरोपी स्वीपर के खिलाफ अपराध दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।
No comments:
Post a Comment