Monday, November 10, 2014

गौकथा समावेश

बीरमित्रपुर:
हिन्दू संस्कृति व परंपरा की सुरक्षा को गठित हिन्दू सेना की ओर से सोमवार को गौकथा समावेश का आयोजन किया गया। स्थानीय जगन्नाथ मंदिर में आयोजित गौकथा में गौसेवकों ने गौमाता की महता की बखान किया। इसके समेत हिन्दू संस्कृति व गौमाता की सुरक्षा का आह्वान भी किया गया।
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भारतीय गौ क्रांति मंच के ओडिशा प्रभारी हीरालाल ने गौमाता की महता पर प्रकाश डाला। उन्होंने गौवंश को राष्ट्रीय संपदा बताकर इसकी सुरक्षा करने का आह्वान किया। इसके समेत हिन्दू भाई-बहनों से हिन्दू संस्कृति व परंपरा का सम्मान करने का परामर्श दिया गया। इस अवसर पर सम्मानित अतिथि जन जागरण समिति के प्रकाश मंडलकर, सुनील तिवारी आदि ने भी गौमाता की महता पर अपने विचार रखे। इस अवसर पर इंदरपुर की सुरभि महिला मंच की ओर से कीर्तन भी किया गया।
Golakha Chandra Das
vsk,odisha

No comments: