राउरकेला :
गोपबंधुपाली में मंगलवार की शाम विहिप व बजरंगदल के पुराने पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं की महत्वपूर्ण बैठक हुई, जिसमें हिन्दू हितों की रक्षा पर वार्ड स्तर पर समिति गठन को लेकर विचार विमर्श किया गया।
विश्व हिन्दू परिषद समेत विभिन्न संगठनों से जुड़े वरीय नागरिक संतोष सिंह के मुख्य आतिथ्य में गोपबंधुपाली में हिन्दू संगठनों से जुड़े युवाओं व पूर्व पदाधिकारियों की बैठक हुई, जिसमें सिंह ने युवाओं से समाज सेवा के साथ साथ राष्ट्र रक्षा के लिए आगे आने का आह्वान किया। उन्होंने हिन्दू हितों की रक्षा को राष्ट्र सेवा बताते हुए देश व समाज में जागरूकता पर जोर दिया। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा शुरू किये गये स्वच्छता अभियान के जरिये समाज के विभिन्न वर्गो को एकसूत्र में जोड़ने का निर्णय लिया गया। 23 नवंबर रविवार की सुबह 10 बजे अंचल में झाड़ू मार कर अभियान को शुरू करने की घोषणा की गई। बजरंगदल से जुड़े रविन्द्र सिंह व सुकांत पाणी की पहल पर हुई बैठक में बजरंगदल के पूर्व पदाधिकारी सोमनाथ पोद्दार, देवदत्त प्रसाद, प्रमोद पोद्दार के अलावा श्याम सिदार, सुनील नायक, दीपू साहणी, क्रांति दास, मनोज शर्मा, कृष्णा बेहरा, रविन्द्र महकुड़, सुरेश नायक, लिखो मंडल आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment