Thursday, March 02, 2017

केरल में ¨हसा पर मानवाधिकार सुरक्षा मंच का प्रदर्शन

 राउरकेला : केरल राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के 52 वर्षीय कार्यकर्ता संतोषकुमार की हत्या को मानवाधिकार का हनन बताते हुए मानवाधिकार सुरक्षा मंच राउरकेला की ओर से बुधवार को नगर निगम कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन करने के साथ साथ धरना दिया गया। मंच की ओर से आरोप लगाया गया कि वर्ष 2016 से केरल में बामपंथी सरकार के सत्ता में आने के बाद कुछ खास संगठन से जुड़े लोगों पर अत्याचार किया जा रहा है। राज्य में खुलेआम लोकतंत्र व मानवता के खिलाफ काम हो रहा है। ऐसा करने वालों पर कार्रवाई के बजाय सरकार एवं प्रशासन की ओर से इसे बढ़ावा दिया जा रहा है। केरल में पलक्कुड़ में राधाकृष्ण के घर पर आग लगाकर पति पत्नी को जालने, तिरुअनंतपुरम में अनिल कुमार की हत्या, कन्नूर में रेमिथ उड्थमन व श्री विष्णु की हत्या, कन्नूर एम दिनेश, सीके रामचंद्रन की हत्या, चित्तूर में प्रमोद हत्याकांड इसका उदाहरण होने की बात कही। मंच की ओर से इसका विरोध किया गया एवं सरकार की ओर से कठोर कार्रवाई की मांग की गई। इसमें मानवाधिकार कार्यकर्ता सर्वेश्वर दास, अखंडमंडल पंडा, विश्विश्वर मिश्र, अमूल्य मिश्र, राजकुमार नाथ, शंकर पंडा, अरुण मंडल, प्रदीप महंता, जगदीश खडंगा, राजेश्वर मंडल आदि लोग शामिल थे। विभिन्न स्लोगन लिखे बोर्ड लेकर वे धरना पर बैठे

No comments: