Saturday, April 22, 2017

6 ट्रकों में ले जाई जा रही 80 गायों को पुलिस ने छुड़ाया

शिमला (विसंकें). हिमाचल में गो तस्करी के एक नए मामले में मंडी पुलिस ने कुछ संदिग्धों की धरपकड़ की है. एएसपी मंडी कुलभूषण वर्मा ने बल्ह थाना पुलिस टीम के साथ कलखर में नाके के दौरान गायों से भरे 6 ट्रक पकड़ने में सफलता हासिल की है. इन 6 ट्रकों में 80 के करीब गायों को ले जाया जा रहा था. इस बारे में पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि ट्रकों में दुधारू गायों को जबरन ठूंस-ठूंस कर ले जाया जा रहा है. सूचना के आधार पर पुलिस ने कलखर के पास नाका लगाया हुआ था. पुलिस ने इस मामले में चार लोगों को गिरफ्तार भी कर लिया है जबकि कुछ लोग रात का फायदा उठाकर भागने में कामयाब हो गये हैं.
एएसपी मंडी कुलभूषण वर्मा से प्राप्त जानकारी के अनुसार पकड़ी गई अधिकतर गाएं दुधारू हैं. जिन्हें ढाबण और नेरचौक के आसपास के इलाकों से पंजाब ले जाया जा रहा था. पकड़े गए लोगों ने पुलिस को बताया कि वह दुधारू गायों को पंजाब बेचने के लिए ले जा रहे थे क्योंकि वहां पर इनकी काफी ज्यादा डिमांड रहती है. एएसपी मंडी कुलभूषण वर्मा ने कहा कि हर पहलू की गहनता से जांच की जा रही है. इन गायों को रात को ही संबंधित पंचायतों के हवाले कर दिया गया है. पकड़े गये ट्रकों को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है और गायों को ले जा रहे लोगों के विरुद्ध पशु अत्याचार अधिनियम के तहत कार्रवाई की जा रही है. पुलिस का सिर्फ इतना कहना है कि एक ट्रक में 12 से 13 गायों को ले जाया जा रहा था जो पशु अत्याचार है और उसी के तहत कार्रवाई भी की गई है.

No comments: