राउरकेला : हिंदू नव वर्ष पर विश्व हिंदू परिषद (विहिप) ने लाठीकटा ब्लाक के टांयसर गांव में शुक्रवार को धर्म रक्षा हनुमान चालीसा यज्ञ एवं धार्मिक सभा का आयोजन किया। इसमें विहिप के अखिल भारतीय सचिव सुधांशु मोहन पटनायक ने कहा कि हिंदू धर्म ही वैभवशाली राष्ट्र के गठन का एकमात्र विकल्प है। इसके पूर्व सुबह गाजा-बाजा के साथ भव्य कलशयात्रा निकालकर गांव का परिभ्रमण कर हनुमान चालीसा यज्ञ व हवन हुआ।
इसके बाद हुई धर्म सभा में विहिप के सचिव ने सनातन धर्म की महानता एवं वैभवशाली राष्ट्र निर्माण के लिए विभिन्न विकल्प दर्शाए। पाणू माझी की अध्यक्षता में हुए कार्यक्रम में राउरकेला धर्म रक्षा विभाग के प्रमुख शांतनु कुसुम ने भी हिंदू धर्म की रक्षा, अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण तथा हिंदुओं पर अत्याचार पर अपने विचार रखे। कार्यक्रम में आसपास के आठ गांवों के लोग शामिल हुए।
No comments:
Post a Comment