Tuesday, November 01, 2011

स्विस बैंक से राजीव गांधी का पैसा मंगवाने के लिए

नई दिल्ली ।। सुप्रीम कोर्ट में सोमवार को एक याचिका दायर कर केंद्र सरकार को यह निर्देश देने की मांग की गई कि स्विस बैंक अकाउंट में कथित तौर पर जमा राजीव गांधी के 25 लाख फ्रैंक (करीब 13.81 करोड़ रुपये) वापस लाए जाएं।

याचिका में एक पत्रिका में छपी 20 साल पुरानी रिपोर्ट के हवाले से कहा गया है कि स्विस बैंक में राजीव गांधी के 25 लाख फ्रैंक जमा हैं। पत्रिका जानी-मानी नहीं है।

ऐडवोकेट एम.एल. शर्मा ने अपनी याचिका के साथ एक स्विस पत्रिका में 1991 में छपी रिपोर्ट की स्कैन की हुई कॉपी लगाई है। इस रिपोर्ट में दुनिया भर के विभिन्न नेताओं के नाम से कथित तौर पर जमा राशियों का विवरण है। इसमें राजीव गांधी का भी नाम है।

याचिका में शर्मा ने कहा है कि उन्हें 1991 में छपी इस रिपोर्ट की स्कैन कॉपी मिली है और इतनी लंबी अवधि बताती है कि इस बीच सरकार ने यह पैसा वापस लाने के लिए कुछ नहीं किया।

No comments: