Wednesday, November 16, 2011

हम हिंदू है न मुसलमान, देश हमारा हिंदुस्तान

हम हिंदू है न मुसलमान, देश हमारा हिंदुस्तान
Nov 16, vsk
महोबा, अनेकता में एकता भारतीय संस्कृति की विशेषता है। देश में अनेक प्रकार की भाषाएं, जातियां व विभिन्न वर्ग के लोग है। इसके बाद भी हम सब एक है। हमारी यही पहचान एकता व अखंडता का एहसास कराती है। हमें अपनी पहचान को कायम रखना होगा। यह बात कौमी एकता सप्ताह के प्रथम दिन आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुये राजकीय इंटर कालेज के प्रधानाचार्य जगदेव वर्मा ने कही।
शनिवार को मुख्यालय के राजकीय इंटर कालेज के छात्रों ने कौमी एकता रैली निकाली। जिसे प्रधानाचार्य जगदेव वर्मा ने हरी झंडी दिखा रवाना किया। विद्यालय से निकली रैली राठचुंगी, सुभाष चौकी, ऊदल चौक, मुख्य बाजार होते हुये निकली। छात्र कौमी एकता का संदेश दे रहे थे। रैली के बाद विद्यालय के अध्यापक बृजपाल कुटार ने कहा कि कोई मजहब आपस में लड़ने की शिक्षा नहीं देता। हम निजी स्वार्थ के लिये आपस में लड़ाई झगड़ा कर रहे है। कहा कि सभी इंसान एक ही परमेश्वर की संताने है। इस मौके पर सुम्मेर प्रसाद पटेल, रामसनेही राजपूत, घनश्याम गुप्ता आदि मौजूद रहे। उधर साई इंटर कालेज में आयोजित कौमी एकता गोष्ठी में प्रधानाचार्य एमके अवस्थी ने छात्रों को आपस में भाईचारा कायम रखने की शिक्षा दी। कहा कि महोबा का इतिहास आपसी भाईचारे के लिये प्रसिद्ध है। आल्हा ऊदल के गुरु ताला सैयद ने भाईचारे की ऐसी मिसाल पेश की जो आज भी कायम है। कहा कि हमें इस परंपरा को कायम रखना है। इस मौके पर संजय परमार, श्रीराम चंद, जानकी नंदन सहित भारी संख्या में अध्यापक मौजूद रहे।

No comments: