Saturday, December 03, 2011

स्वदेशी प्रीति से ही देश की प्रगति: दास

स्वदेशी प्रीति से ही देश की प्रगति: दास

राउरकेला, vsk
स्वदेशी आंदोलन के नेता तथा भ्रष्टाचार के खिलाफ अलख जगाने के प्रमुख कर्णधार राजीव दीक्षित की प्रथम पुण्यतिथि स्वदेशी दिवस के तौर पर मनाते हुए भारत स्वाभिमान तथा पतंजलि योग समिति की ओर से उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई। सेक्टर-17 स्थित सरस्वती विद्यामंदिर में आयोजित सभा में वक्ताओं ने स्वदेशी प्रेम तथा भ्रष्टाचार के खिलाफ छेड़ी मुहिम को अंजाम तक पहुंचाने को ही उनके प्रति श्रेष्ठ श्रद्धांजलि होने की बात कही।
इस सभा में मुख्य अतिथि के रूप में समिति के सह राज्य प्रभारी यदुनाथ दास ने शामिल होकर कहा कि स्वदेशी प्रीति आज वक्त की मांग है। स्वदेशी प्रीति से देश की प्रगति होने के साथ साथ यह स्वदेशी आंदोलन के महान क्रांतिकारी तथा प्रवक्ता स्व. राजीव दीक्षित को श्रेष्ठ श्रद्धांजलि होगी। मुख्य वक्ता के रूप में समिति की महिला राज्य प्रभारी डा. मीनाक्षी मिश्र ने स्व. राजीव गांधी के निधन को असहनीय वेदना बताते हुए उनकी पुण्यतिथि का पालन स्वदेशी दिवस करने को उनके प्रति उपयुक्त श्रद्धांजलि बताया। इस सभा में अन्य लोगों में ज्ञानरंजन मिश्र, हरि महंती, आरती साहु, मंजूबाला पटनायक आदि ने भी अपना वक्तव्य रखा। इस सभा के प्रारंभ प्रदीप साहु के समवेत स्वदेशी संगीत गायन के साथ हुआ। समिति के जिलाध्यक्ष अक्रूर मार्था की अध्यक्षता में आयोजित सभा का समापन कार्यालय सचिव पीतवास प्रधान के धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ।

No comments: