Wednesday, August 28, 2013

विहिप ने जिलाधीश को सौंपा ज्ञापन

विहिप ने जिलाधीश को सौंपा ज्ञापन


विहिप ने जिलाधीश को सौंपा ज्ञापन
 झारसुगुड़ा : उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा विश्व हिंदू परिषद (विहिप) को 84 कोस की परिक्रमा करने से रोके जाने के विरोध में पूरे भारत में विश्व हिन्दू परिषद प्रदर्शन कर रही है। साथ ही राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन सौंपकर परिक्रमा करने की इजाजत प्रदान करने की मांग कर रही है।
इसी क्रम में मंगलवार को झारसुगुड़ा जिलाधीश कार्यालय के समक्ष विहिप के कार्यकर्ताओं ने विरोध पदयात्रा निकालकर श्री रामजी के नारे लगाते हुए जिलाधीश के सरकारी आवास स्थित कार्यालय पहुंचकर उन्हें एक राष्ट्रपति के नाम वाला ज्ञापन सौंपा। जिलाधीश को सौंपे गए ज्ञापन में आयोध्या में रामजन्म भूमि का निर्माण व 84 कोस का परिक्रमा के इजाजत देने सीधे हस्तक्षेप कर उत्तर प्रदेश की हिंदू विरोधी समाज वादी पार्टी की सरकार को निर्देश दे कि वे सत्त महात्मा पर जुल्म बंद करें और उन्हें परिक्रमा करने दे। जिलाधीश को ज्ञापन सौंपने गए विहिप के संबलपुर संभाग के सचिव अशोक साकुनिया, सुनील पंडा, अंजनी शर्मा, सुरेंद्र साय, दिनेश जैन, प्रमोद सेनापति, विनोद केजरीवाल, सुरेश संघई, विवेक शर्मा, शिव सिंह, अमित धल, सुजीत सिंह, दीपक पटेल, प्रभुदयाल कैडिया, नरेश नायक, किशोर पटेल, सदानंद त्रिपाठी, अरुण सिंह सहित बड़ी संख्या में विहिप, बजरंग दल, भाजपा व संघ के कार्यकर्ता उपस्थित थे।

No comments: