Tuesday, September 24, 2013

मुजफ्फरनगर में पुलिस के सामने हुआ था दंगा

मुजफ्फरनगर। सूबे के पुलिस मुखिया देवराज नागर ने मुजफ्फरनगर में हुए दंगे में कहीं न कहीं पुलिस की चूक मानी है। कहा कि देहात का माहौल काफी समय पहले से खराब करने की कोशिश की जा रही थी। उन्होंने जनपदवासियों से शांति की अपील है।
muzaffarnagar riots
सोमवार को शाहपुर और फुगाना क्षेत्र का दौरा कर देर रात सिंचाई विभाग के डाक बंगले पर डीजीपी देवराज नागर ने पत्रकार वार्ता में कहा कि दंगे में कहीं न कहीं पुलिस की चूक शामिल है। कई स्थानों पर पुलिस न तो सही समय पर पहुंची और न ही उसकी कार्यशैली अच्छी रही। पिछले कई महीनों से देहात का माहौल खराब करने की कोशिश की जा रही थी। लोग छोटी-छोटी बातों को तूल दे रहे थे। कवाल का मामला कोई बड़ी घटना नहीं था, लेकिन शरारती तत्वों ने इसे तूल देकर इतना बड़ा कर दिया।

No comments: