Tuesday, September 24, 2013

शिवसेना को शिवाजी पार्क में दशहरा रैली की नहीं मिली अनुमति

शिवसेना को शिवाजी पार्क में दशहरा रैली की नहीं मिली अनुमति

Updated on: Tue, 24 Sep 2013 04:44 PM (IST)
dashahra rally
शिवसेना को शिवाजी पार्क में दशहरा रैली की नहीं मिली अनुमति
मुंबई। दशहरा के मौके पर हर वर्ष शिवाजी पार्क में होने वाली रैली के लिए शिवसेना को अनुमति नहीं मिली है। फैसले के विरोध में पार्टी ने हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाने का फैसला किया है।
जानकारी के अनुसार, बांबे म्युनिसिपल कॉरपोरेशन ने शिवाजी पार्क में होने वालीरैली के लिए शिवसेना को अनुमति नहीं दी है। गौरतलब है कि हर वर्ष दशहरा के अवसर पर शिवसेना के दिवंगत नेता बाल ठाकरे एक विशाल रैली को संबोधित करते थे। उनके निधन के बाद पहली बार यह रैली आयोजित होने वाली है जिसे उद्धव ठाकरे संबोधित करेंगे।
गौरतलब है कि शिवाजी पार्क में ही दिवंगत नेता बाल ठाकरे का अंतिम संस्कार किया गया था। इसके बाद पार्टी इस बात पर अड़ गई थी कि ठाकरे की समाधि स्थल यहीं बनेगी, लेकिन काफी मशक्कत के बाद बीएमसी और प्रशासन ने शिवसेना को मनाया था।

No comments: