Wednesday, June 01, 2016

हिंदुत्व में निहित है, दुनिया की सभी समस्याओं का समाधान – डॉ. बजरंग लाल गुप्त जी

नई दिल्ली. विश्व हिंदू परिषद उत्तर भारत के क्षेत्रीय प्रशिक्षण शिविर का पश्चिमी दिल्ली के हरी नगर में समापन हो गया. समापन समारोह में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के उत्तर क्षेत्र संघचालक डॉ. बजरंगलाल गुप्त जी ने कहा कि समस्त विश्व में हिन्दू और अहिन्दू का एक वैचारिक संघर्ष चल रहा है. दुनिया की समस्त चुनौतियों का समाधान हिन्दू विचार में ही निहित है. सर्वे भवन्तु सुखिनः, सर्वे सन्तु निरामयाः …… जैसा हिन्दुत्व का विचार न सिर्फ़ मानवता, बल्कि समस्त चराचर जगत, प्रकृति और पर्यावरण का भी पोषक है. हम हिन्दुत्व की संस्कृति के अधिष्ठान हेतु काम करते हैं और इसी विचार को अब दुनिया मान रही है. शिविर के समापन पर मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए भारतीय प्रशासनिक सेवा के सेवानिवृत अधिकारी रवि प्रकाश अरोड़ा जी ने समान नागरिक संहिता की आवश्यकता पर बल देते हुए देशहित में इसे लागू करने पर ज़ोर दिया.
21 मई से 30 मई तक चले शिविर के वर्गाधिकारी सुरेश चंद्र गुप्ता जी ने बताया कि जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा और दिल्ली सहित 5 राज्यों के लगभग 150 विहिप पदाधिकारियों ने भाग लेकर भारत का इतिहास, महापुरुष, पर्यावरण, स्वदेशी, धर्मांतरण, गौ संवर्धन तथा सेवा व सामाजिक समरसता आदि विषयों पर शिक्षण प्राप्त किया. शिविर में विहिप के अंतरराष्ट्रीय महामंत्री चंपत राय, संगठन महामंत्री दिनेश चंद्र, संयुक्त महामंत्री डॉ. सुरेंद्र जैन तथा क्षेत्रीय संगठन मंत्री करुणा प्रकाश सहित अनेक विषय विशेषज्ञों ने शिक्षार्थियों को मार्गदर्शन देकर कार्यकुशलता हेतु प्रेरित किया. शिविर पश्चिमी दिल्ली के हरी नगर स्थित चुन्नी लाल सरस्वती बाल मंदिर विद्यालय में संपन्न हुआ. अंत में कार्यक्रम के अध्यक्ष पूज्य योगी जी महाराज ने आशीर्वचन दिया.
विहिप दिल्ली (2)विहिप दिल्ली (1)

No comments: