Thursday, August 18, 2011

रामलीला मैदान में 14 दिनों तक होगा अन्ना का अनशन

रामलीला मैदान में 14 दिनों तक होगा अन्ना का अनशन

स्रोत: News Bharati तारीख: 8/18/2011 8:47:16 AM

रामलीला मैदान में 14 दिनों तक होगा अन्ना का अनशन
नयी दिल्ली, 18 अगस्त : भ्रष्टाचार के खिलाफ आंदोलन चला रहे हज़ारे पक्ष और दिल्ली पुलिस के बीच अनशन स्थल और अवधि को लेकर गतिरोध बुधवार देर रात समाप्त हो गया और गांधीवादी हजारे ने गुरुवार से 14 दिनों तक रामलीला मैदान में अनशन करने की पेशकश को स्वीकार कर लिया।

हजारे की सहयोगी किरण बेदी ने ट्विटर पर लिखा, ‘‘अन्ना ने दिल्ली पुलिस की दो सप्ताह की अनुमति :अनशन करने: की पेशकश को स्वीकार कर लिया है। अब अन्ना दोपहरबाद तीन बजे से रामलीला मैदान में होंगे।’’ हजारे के सहयोगी किरण बेदी, प्रशांत भूषण, मनीष सिसोदिया और अरविंद केजरीवाल तथा दिल्ली पुलिस आयुक्त बी के गुप्ता के बीच देर रात चाणक्यपुरी स्थित गुप्ता के आवास पर करीब 30 मिनट तक चली बातचीत के बाद गतिरोध समाप्त हुआ।

बेदी ने कहा कि पुलिस आयुक्त ने 73 वर्षीय अन्ना को रामलीला मैदान में 14 दिनों तक अनशन करने की अनुमति देने की पेशकश की । इसके बाद वह, भूषण, सिसोदिया और केजरीवाल तिहाड़ जेल गए और हजारे को इससे अवगत कराया।

No comments: