Thursday, August 18, 2011

नियम तोड़ने पर राहुल गांधी के लिए अलग कानून ?

नियम तोड़ने पर राहुल गांधी के लिए अलग कानून ?


नई दिल्ली, 17 अगस्त : अन्ना हजारे के आंदोलन की आलोचना सरकार को उस वक्त महंगी पड़ी जब केन्द्रीय मंत्रियों से एक कार्यक्रम में ये सवाल पूछा गया कि क्या कांग्रेस नेता राहुल गांधी और किसी अन्य गांधीवादी पर अलग-अलग कानून लागू होता है।

राहुल गांधी ने भारतीय संविधान के सेक्सन 144 सीआरपीसी का उल्लंघन किया था जब उन्होंने उत्तर प्रदेश के भट्टा-परसौल के गांवों का इस साल दौरा किया था। कांग्रेस ने इस दौरे का समर्थन किया था एवं कहा था कि पार्टी आम आदमी के हित के लिए यह काम कर रही है। अब अन्ना हजारे के विरोध को असंवैधानिक एवं असंसदीय बता कर पार्टी ने अपने को कठिन स्थिति में ला खड़ा किया है। इस सवाल के बारे में गृह मंत्री पी चिदंबरम ने कहा कि कानून के मुताबिक राहुल को नई दिल्ली लाया गया था।

No comments: