Wednesday, January 23, 2013

VHP demonstrated at Janatar Mantar on Hindu Terror remark


VHP demonstrated at Janatar Mantar on Hindu Terror remark

Source: VSK- INDRAPRASTHA      Date: 1/23/2013 12:08:58 PM
$img_title
$img_titleMemo to Prez to sack HM & apology by PM, burn effigy
New Delhi, January 23, 2013 : Vishwa Hindu Parishad and Bajrang Dal activists on Jan. 22, demonstrated at Jantar Mantar here and burn effigy of the union Home minister  against his statement terming Hindu Terror. A memorandum was also given to the president of Bharat to sack him for violating his constitutional duties.

Addressing the protestors, Secretary general VHP Delhi shri Satyendra Mohan said that terming Hindus & Saffron as terrorists, he has not only hurt Hindu sentiments and put a blame on our sant samaj, but also directly helped cross border terrorists who have also endorsed his statement. In case he has evidences, he has the power to act rather then misguiding the people.

Detailing about the Memorandum submitted to the president of harat, shri Vinod Bansal, the media chief of VHP Delhi said that we have sought his immediate intervention in the matter and sack the Union home minister for not discharging his constitutional duties. We have mentioned that ‘this statement of Mr Shinde has also dented the image of our country and is being misused by country’s enemies like-LeT. This kind of immature behaviour of Home Minister will weaken our war against terror’.

In his Memo VHP said that "We, therefore approach your good office to intervene in the matter and redress the growing anguish among the Hindus for such kind of utterances by a person occupying high office as Home Minister of our country. In case he find something wrong in the country, he must take action and correct it rather then blaming any body". "This type of serious proclamation by the constitutional authority i.e. Home Minister will surely influences Judiciary & the investigating agencies thereby depriving arrested Hindus a free & fair trial as promised by Bharat’s Constitution & also putting all Hindus in danger of getting implicated in any such cases" the memo added.
The protestors lead by the state convenor Bajrang Dal shri Shiv Kumar were holding banners, saffron flags and play cards. The state Vice President VHP shri Brij Mohan Sethi, secretary shri Ram Pal Singh and advocate Sailendra Jaiswal, Neeraj Doneriya & Shyam Kumar were amongst those who also addressed the large gathering.
... ... 
हिन्दुओं को आतंकवादी कहने पर विहिप का प्रचंड प्रदर्शन
गृह मंत्री को बर्खास्त करने हेतुराष्ट्रपति को दिया ज्ञापन
नई  दिल्ली, 23 जनवरी 2013 :  केन्द्रीय गृह मंत्री द्वारा हिन्दुओं को आतंकवादी कहे जाने के विरुद्ध विश्व हिन्दू परिषद व् बजरंग दल ने दिल्ली के जंतर मंतर पर २२ जनवरी को जम कर प्रदर्शन किया तथा सुशील कुमार शिंदे का पुतला फूंका। प्रदर्शनकारियों ने बाद में भारत के राष्ट्रपति से  शिंदे की शिकायत करते हुए उन्हें तुरंत मंत्रिमंडल से निष्कासित करने की मांग सम्बन्धी ज्ञापन भी दिया।
विहिप दिल्ली के महा मंत्री श्री सत्येन्द्र मोहन ने इस अवसर पर कहा कि गृह मंत्री जैसे संबैधानिक पद पर बैठे व्यक्ति द्वारा हिन्दुओं को आतंकी बताया जाना व राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ को आतंकी ट्रेनर बताया जाना न सिर्फ हिन्दू समाज के लिए अक्षम्य बात है, बल्कि देश के दुश्मनों, ख़ास कर आतंकवादियों के हौसले बढाने बाला है। उन्होंने चेताया की काग्रेसी नेता व देश के गृह मन्त्री आतंकियों की भाषा बोलने से बाज आएं अन्यथा वे समझ लें कि हिन्दू समाज को जब सत्ता देना आता है तो सत्ताच्युत करना भी आता है।
विहिप दिल्ली के उपाध्यक्ष श्री ब्रज मोहन सेठी ने इस अवसर पर कहा कि अच्छा होता कि गृह मंत्री महोदय ऐसा बयान दे कर देश को गुमराह व विश्व भर के हिन्दुओं की भावनाओं को आहत करने से पूर्व हिन्दू समाज के मूल को पढते और महात्मा गाँधी की तरह संघ के प्रशिक्षण शिविरों में जा कर देखते की वहां कैसे राष्ट्र भक्तों को तैयार किया जा रहा है। 1934 में महात्मा गाँधी महाराष्ट्र के वर्धा में लगे संघ के शिविर में गए थे जिसकी उन्होंने  भूरि भूरि प्रशंसा की थी तथा संघ के स्वयंसेवकों की राष्ट्र भक्ति को देख कर स्वयं नेहरू जी ने 1963 के  गणतन्त्र दिवस दिवस समारोह की परेड में पूर्ण गणवेश में स्वयंसेवकों को सामिल किया था।
संघ की शाखाएं पूरे विश्व भर में सुबह - शाम खुले पार्कों में लगतीं हैं जहां पर जाना किसी भी राष्ट्र भक्त के लिए प्रतिबंधित नहीं है। काश! हमारे दिग्भ्रमित गृह मन्त्री व कांग्रेस के जहर उगलने वाले हिन्दू द्रोही नेता वहां आ कर राष्ट्र भक्ति का पाठ पढे होते तो वे आतंकियों के हिमायती नहीं होते।
बजरंग दल के प्रांत संयोजक श्री शिव कुमार के नेतृत्व में आए दल के कार्यकर्ताओं ने हाथों में भगवा ध्वज, बैनर व प्ले कार्ड लिए हुए थे। विहिप-बजरंग दल के कार्यकर्ता "हिन्दुओं का यह अपमान, नहीं सहेगा हिन्दुस्थान', 'गृह मंत्री शर्म करो', 'कांग्रेसियों होश मे आओ' 'भगवा पर हमें नाज है, हिन्दुओं का सरताज है' जैसे नारे लगाते बेहद रोष में दिखे तथा केन्द्रीय गृह मंत्री का पुतला दहन भी किया गया।
विहिप दिल्ली के मीडिया प्रमुख श्री विनोद बंसल ने बताया कि प्रदर्शन के बाद राष्ट्रपति महा महिम प्रणव मुखर्जी को एक ज्ञापन भी दिया गया, जिसमें विहिप ने मांग की कि गृह मंत्री के इस बयान से देश का हिन्दू ही नहीं बल्कि संत समाज भी बेहद आहत है| अत: अपने संबैधानिक दायित्व के पालन नहीं करने पर गृह मंत्री को तुरंत निलंबित किया जाए। साथ ही प्रधान मंत्री को अपने केबिनेट के बरिष्ठ मंत्री के इस कृत्य के लिए माफ़ी मागने के लिए भी कहा जाए।
श्री बंसल ने आगे बताया की हमने तय किया है कि यदि इस सम्बन्ध में सरकार शीघ्र नहीं चेती तो विहिप कार्यकर्ता प्रयाग में लगे कुंभ में शिंदे व कांग्रेसियों के हिन्दू विरोधी चहरे को उजागर करेंगे।
प्रदर्शन कारियों में विहिप दिल्ली के  मंत्री श्री राम पाल सिंह, बजरंग दल के श्री नीरज दानोरिया, श्री श्याम कुमार, श्री अशोक कपूर, हिन्दू हेल्प लाइन के श्री शैलेन्द्र जायसवाल सहित अनेक हिन्दू संगठनो के पदाधिकारी सामिल थे।
... ...

No comments: