Thursday, January 31, 2013

वेद व उपनिषद जीवन के आधार


वेद व उपनिषद जीवन के आधार


वेद व उपनिषद जीवन के आधार
 राउरकेला :
छेंड स्थित हृषिकेश राय कालेज के वार्षिकोत्सव में मुख्य अतिथि एनआइटी से अवकाश प्राप्त प्रोफेसर डा. प्रमिला पंडा ने मनुष्य जीवन व चरित्र पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि वेद, उपनिषद व गीता ही हमारे सांस्कृतिक जीवन के आधार हैं। उन्होंने स्वामी विवेकानंद व अरविंद के जीवन आदर्शो का अनुसरण करने से जीवन में सफलता मिलने की बात कही।
हृषिकेश राय कालेज के 27वें वार्षिकोत्सव में मुख्य वक्ता वरिष्ठ कथाकार डा. गौरहरि दास ने अनुभूति एवं मौलिक ज्ञान तथा कर्म के आधार पर विद्यार्थियों को विभिन्न जानकारी दी तथा कभी भी हीन भावना का शिकार नहीं होने का परामर्श दिया। सम्मानित अतिथि शिक्षाविद संध्या राय ने चरित्र गठन, अनुशासन एवं स्वामी चिन्मयानंद के दर्शन को जीवन में अपनाने का परामर्श दिया। संस्कृति संसद में अव्वल आशीष सिंह तथा खेल संसद के उल्लेखनीय कार्य के लिए सत्यरंजन पंडा को पुरस्कृत किया गया। कालेज के अध्यक्ष भवेश चंद्र साहू ने अतिथियों का स्वागत किया तथा कालेज की सफलता पर प्रकाश डाला। संचालन प्राध्यापिका डा. स्वर्ण देवी ने किया। प्रोफेसर डा. सनातन प्रधान ने अंत में धन्यवाद ज्ञापित किया। इस मौके पर नाट्य संसद की ओर से नाटक श्रीहरा फगुण का मंचन किया गया।


http://www.jagran.com/odisha/rourkela-10090213.html

No comments: