Thursday, December 18, 2014

40 मिनट में 108 बार सूर्य नमस्कार


राउरकेला:
आर्ट आफ लिविंग फाउंडेशन की ओर से विश्व भर में योग का प्रचार-प्रसार करने योगाथन-2014 आयोजित किया गया। जिसमें शहर के विभिन्न स्कूलों में भी योगाथन कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं को सूर्य नमस्कार का प्रशिक्षण दिया गया। आर्ट आफ लिविंग का यह कार्यक्रम भारत समेत विश्व के 150 देशों में आयोजित किया गया।
पानपोष स्थित सरस्वती शिशु मंदिर में मंगलवार की सुबह योगाथन कार्यक्रम शुरू हुआ। आर्ट आफ लिविंग के प्रशिक्षक ललित सुंदर, पूजा टिबरेवाल, पूजा गर्ग ने मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित करने के बाद योगाथन का प्रारंभ हुआ। इस कार्यक्रम में स्कूल के 92 छात्र-छात्राओं समेत 16 शिक्षक शिक्षिकाओं ने कुल 40 मिनट में 108 बार सूर्य नमस्कार किया। स्कूल प्रबंधन समिति के कोषाध्यक्ष चंदन अग्रवाल की देखरेख में आयोजित कार्यक्रम में प्रधानाचार्य गोविंद चंद्र राउत ने अतिथियों का परिचय प्रदान किया। स्कूल के अन्य शिक्षक शिक्षिकाओं में रविन्द्र कुमार सामल, कुनलता राउत, आशारानी मिश्र, स्नेहप्रभा, मिली विश्वाल, डाली साहु, रेणुलता महंती, प्रीति जायसवाल, आशालता पंडा, ज्योत्सना महाराणा, सस्मिता महाराणा आदि का सहयोग रहा। पानपोष सरस्वती शिशु मंदिर के अलावा आर्ट आफ लिविंग का योगाथन कार्यक्रम केंद्रीय विद्यालय, गुरु नानक पब्लिक स्कूल, कोयल विद्यापीठ, एसकेडीएवी कालेज, एनआइटी समेत अन्य स्कूल कालेजों में आयोजित कर योग की महिमा के बारे में जानकारी दी गई।

No comments: