रायपुर (विसंके). कुछ कर गुजरने की चाहत में राजधानी के एक किसान पुत्र ने वह कर दिखाया जिसे शायद करने में न जाने कितनी पढ़ाई करनी पड़ती होगी. सब्जी की खेती करने वाले राहुल रमेश भाई चावड़ा ने एक क्वार्ककॉप्टर बनाया है, जो न केवल उड़ सकता है, बल्कि सात किलो वजन भी उठाने की क्षमता रखता है. खासियत यह भी है कि 700 फीट की ऊंचाई से वीडियो रिकार्डिंग भी कर सकता है. इसे तैयार करने में 10 महीने लगे. उसने न कहीं ट्रेनिंग ली है और न ही इससे संबंधित कोई पढ़ाई की है.
बीए की पढ़ाई के बाद वह पुश्तैनी काम यानी खेती-किसानी में जुट गया लेकिन हर समय कुछ नया करने की चाहत में उन्होंने इस छोटे उड़नखटोले का आविष्कार कर डाला. उन्होंने बताया कि क्वार्ककॉप्टर पूरी तरह जीपीएस सिस्टम से लैस है जिससे लोकेशन निर्धारित कर उसे किसी भी स्थान में भेजा जा सकता है. इस क्वार्ककॉप्टर के कुछ पुर्जे देसी है तो कुछ विदेशी. राहुल का कहना है कि इससे संबंधित सारे सामान भारत में भी मिलते हैं, लेकिन विदेशों की अपेक्षा भारत में वह काफी महंगे होते हैं. यह क्वार्ककॉप्टर इन दिनों काफी चर्चा में इसलिये भी है, क्योंकि वह इसका इस्तेमाल भनपुरी स्थित कच्छ गुर्जर क्षत्रिय समाज गरबा मैदान में गरबा खेलने आये लोगों के ऊपर फूल बरसाने का काम कर रहा है. इसे देखने के लिये लोगों में काफी उत्सुकता रहती है. इसके अलावा वह मैदान में खेले जा रहे गरबे की पूरी वीडियो रिकार्डिंग भी क्वार्ककॉप्टर में लगे कैमरे में कैद करते है. ऐसा करने के लिये वह कुछ भी पैसे चार्ज नहीं करते हैं.
No comments:
Post a Comment