हल्द्वानी (विसंके उत्तराखंड). स्पर्श गंगा अभियान के तहत विभिन्न स्कूलों की एनएसएस इकाइयों ने जागरूकता रैली निकाली. इस दौरान गंगा नदी को प्रदूषण मुक्त रखने का आह्वान किया गया.
जीजीआइसी हल्द्वानी, धौलाखेड़ा जीआइसी के स्वयंसेवियों ने संयुक्त रूप से शहर में जागरूकता रैली निकाली. प्रधानाचार्य देवकी आर्य व जिला समन्वयक ललित मोहन पांडे ने रैली को झंडी दिखाई. इस दौरान स्वयंसेवियों ने स्वच्छता कार्यक्रम के तहत नहर व नालियाँ साफ की गयीं. इसके बाद सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ विद्यालय परिसर की भी सफाई की. जीआइसी बनभूलपुरा में बौद्धिक सत्र में डॉ. मधुसूदन मिश्र ने कहा कि स्थानीय सभी नदियां गंगा में जाकर मिलती हैं. इसलिये इन्हें साफ रखें. जीजीआइसी धौलाखेड़ा में भाषण प्रतियोगिता भी हुई. स्वयंसेवियों ने विद्यालय परिसर व बाहर नालियों की सफाई की तथा चूना डाला. बौद्धिक सत्र में गुरविंदर सिंह चड्ढा ने सूचना के अधिकार के बारे में बच्चों को बताया.
No comments:
Post a Comment