नई दिल्ली. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा गौरक्षा के नाम पर कानून हाथ में लेकर एवं हिंसा फैलाकर समाज का सौहार्द दूषित करने वालों की निंदा करने के साथ ही उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरकार्यवाह सुरेश भय्या जी जोशी ने कहा कि इन असामाजिक तत्वों के कारण गौरक्षा एवं गौसेवा के पवित्र कार्य के प्रति आशंकाएं उठ सकती हैं. संघ देशवासियों से आह्वान करता है कि गौरक्षा के नाम पर कुछ मुट्ठी भर असामाजिक तत्वों के ऐसे निदंनीय कार्यों को, गौरक्षा के पवित्र कार्य में लगे देशवासियों ने ना जोड़ें. राज्य सरकारों से भी आह्वान करते हैं कि ऐसे तत्वों पर उचित कानूनी कार्रवाई करें तथा गौरक्षा एवं गौसेवा के सच्चे कार्य को बाधित ना होने दें.
सरकार्यवाह जी का पूर्ण वक्तव्य……….
No comments:
Post a Comment