Tuesday, January 07, 2014

बाल शिविर में 160 विद्यार्थी शामिल

 राउरकेला:
शिक्षा विकास समिति, ओडिशा के योजनानुसार प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी सेक्टर-6 स्थित सरस्वती शिशु विद्यामंदिर में बाल शिविर लगाया गया। शनिवार को इस शिविर में आठवीं व नौवीं कक्षा के 160 विद्यार्थी शामिल रहे।
इस शिविर के उद्घाटन समारोह में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के राउरकेला विभाग के प्रचारक प्रणव कुमार नायक ने बाल शिविर की उपादेयता के बारे में जानकारी दी। संघ के महेश्वर भाई तथा प्रधानाचार्य सुनील कुमार पटेल की देखरेख में चार वर्गों में यह शिविर आयोजित किया गया। प्रधानाचार्य सुनील कुमार पटेल ने वर्तमान परिस्थिति में विभिन्न समस्या व समाधान की दिशा में स्वयं की भूमिका कैसी हो, इस बारे में उदाहरण के साथ समझाया। सेक्टर-7 स्थित एनएसी कालेज के प्राचार्य डा. सनातन प्रधान ने करियर काउंसिलिंग के बारे में जानकारी प्रदान की। इस अवसर पर नाच, गीत, तर्क, एकक अभिनय आदि स्पद्र्धाएं आयोजित की गई। इस बाल शिविर का सफल संचालन करने में प्रधानाचार्य सुनील कुमार पटेल, शारीरिक प्रमुख श्यामसुंदर सेठी समेत सभी आचार्य व गुरुमां का सहयोग रहा।

No comments: