RSS Mahakoshal Pranth to Organise 3-Day Mammoth Conclave SANKALP MAHASHIVIR
Jan 02 Jabalpur Madhya Pradesh: Mahakoshal Pranth of RSS unit all set to organise a mammoth 3-day RSS Conclave named ‘SANKALP SHIVIR-2014‘ at Jabalpur in which around 40,000 swayamsevaks are expected to participate. The Sankalp Shivir will be held from January 3rd till Januray 5th Sunday. RSS Sarasanghachalak Mohan Bhagwat. RSS General Secretary Bhaiyyaji Joshi and top RSS functionaries are attending this 3-day conclave.
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के महाकोशल प्रान्त के द्वारा दिनांक ३, ४ और ५ जनवरी, २०१४ को जबलपुर में ‘संकल्प महाशिविर’ का आयोजन किया जा रहा हैं. यह शिविर ३५० एकड़ अर्थात डेढ़ करोड़ वर्गफीट के क्षेत्र में रहेगा.
संघ में शीतकालीन शिविर लगाने की परम्परा हैं. प्रकृति के साथ, कड़ी ठण्ड में, सामूहिक रूप सेरहनेसे स्वयंसेवकों में सामुहिकता, स्वावलंबन, समरसता, संगठन आदि भाव जागृत होतेहैं. महाकोशल प्रान्त में सम्पूर्ण प्रान्त का यह शिविर हो रहा हैं.
शिविरको ११पुरम में बसाया जायेगा. महाकोशल प्रान्त में ८ विभाग हैं. उनके८ पुरम इस प्रकार रहेंगे
- छतरपुर छत्रसालपुरम
- सागर एकनाथ पुरम
- सतना नानाजी देशमुख पुरम
- रीवा सुदर्शन पुरम
- शहडोल बिरसा मुंडा पुरम
- मंडला बालासाहेब देवरस पुरम
- छिंदवाडा कृष्णराव सप्रे पुरम
- जबलपुर रानीदुर्गावतीपुरम
इनके अतिरिक्त केन्द्रीय अधिकारीयों के लिए केशव पुरम, प्रबंधकों के लिए दधिची पुरम एवं मुख्यालय केलिए माधव पुरम रहेंगे.
इन विभिन्न पुरम को नगरों में बांटा गया हैं. पुरे शिविर स्थल में २९ नगर रहेंगे. इन सभी नगरों को महापुरुषों के नाम दिए गए हैं
इस शिविर में भोजन व्यवस्था हेतु अहमदाबाद से भोजन बनाने वाली टीम आ रही हैं. शिविर में स्वयंसेवक टेंट में रहेंगे. दिसम्बर के पहले सप्ताह से टेंट लगाने का कार्य प्रारम्भ हो जाएगा.
इस शिविर में रा. स्व. संघ के अनेक केन्द्रीय अधिकारी उपस्थित रहेंगे. प. पु. सरसंघचालक डॉ. मोहनभागवत जी, सरकार्यवाहमा. भैय्याजी जोशी, सहसरकार्यवाह मान. सुरेशजी सोनी एवं मान.दत्तात्रेय जी होसबले, सर्वश्रीराम माधव जी, मुकुंदरावपणशीकरजी, इन्द्रेश जी, जगदीश जी एवं अन्य केन्द्रीय अधिकारी पुरे तीन दिन शिविर में उपस्थित रहेंगे.
इस शिविर के अवसर पर दिनांक ५ जनवरी को शिविर स्थल पर संत सम्मेलन एवं महिलाओं के लिए शक्ति सम्मेलन का आयोजन किया गया हैं.
शिविर के दुसरे दिन, ४ दिसंबर कोचार स्थानों से स्वयंसेवकों के संचलन निकलेंगे. ये सभी संचलन एकता चौक पर मिलेंगे. एकता चौक से १२ स्वयंसेवकों की पंक्ति में विशाल संचलन शिविर स्थल पर पहुचेगा.
इस शिविर में एक प्रदर्शनी भी रखी गयी हैं. इस में १९ दीर्घाएँ हैं.चीन के बढ़ते शिकंजे से लेकर हिंदुत्व के विभिन्न आयामों तक विविध विषय इस में प्रदर्शित किये गए हैं.
प्रशांत पोल
प्रचार प्रमुख
संकल्प महाशिविर – जबलपुर
No comments:
Post a Comment