Monday, January 02, 2017

सक्षम मिसाल अग्नि-4 का ओडिशा के ह्वीलर द्वीप स्थित आइटीआर से सफल प्रक्षेपण

बालेश्वर :
सोमवार को सुबह 11 बजकर 55 मिनट पर परमाणु आयुध ले जाने में सक्षम मिसाल अग्नि-4 का ओडिशा के ह्वीलर द्वीप स्थित आइटीआर से सफल प्रक्षेपण किया गया। 20 मीटर लंबी, डेढ़ मीटर चौड़ा व 17 टन वजन की यह मिसाइल एक हजार किलोग्राम वजन का विस्फोटक ले जाने की क्षमता रखती है। यह मिसाइल 3500 से 4000 किमी. तक प्रहार कर सकती है। देश में निíमत यह बैलेस्टिक मिसाइल जमीन से जमीन पर प्रहार करती है। सोमवार को इसे मोबाइल लांचर के जरिए प्रक्षेपित किया गया। इस मिसाइल का पहला परीक्षण 11 दिसंबर 2010 को किया गया था। पहले इस मिसाइल को अग्नि-दो प्राइम के नाम से जाना जाता था, लेकिन अब इसका नाम अग्नि-4 है। सोमवार को इस मिसाइल के परीक्षण के मौके पर डीआरडीओ तथा आइटीआर से जुड़े कई वरिष्ठ वैज्ञानिक व अधिकारियों का दल मौके पर मौजूद था।

No comments: