Thursday, January 12, 2012

ओमफेड 1000 लीटर दूध नष्ट किए

भुवनेश्वर,vsk : पूरे देश भर में दूध में मिलावट की खबरें चर्चा में है। ऐसे में ओड़िशा का प्रमुख दुग्ध उत्पादक व वितरक संस्थान ओमफेड ने दूध में भी अप-मिश्रण का पता चला है। ओमफेड के दूध में अप-मिश्रण किए जाने का पता चलते ही विभिन्न स्थानों से नमूना संग्रह आरंभ हो गया है। इस मध्य लगभग 1000 लीटर दूध नष्ट किए जाने की सूचना मिली है। अविभक्त पुरी व कटक जिले से संग्रहित एक हजार लीटर दूध में चीनी व नमक के अपमिश्रण का पुख्ता प्रमाण मिलने पर यह कार्रवाई की गई है। उधर, ओमफेड की तरफ से 4000 दुग्ध सोसाइटियों को नोटिस जारी करते हुए किसी तरह की मिलावट न करने की चेतावनी दी गई है। राजधानी भुवनेश्वर के जनस्वास्थ्य विभाग ने ओमफेड के विभिन्न डेयरी फार्म से दूध का नमूना संग्रह किया है। इस कार्य के लिए 7 स्क्वार्ड लगाए गए हैं। ओमफेड के सीएमडी सत्यव्रत साहू ने सूचना दी है कि जिन डेयरी से अपमिश्रित दूध का पता चला है उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

गौरतलब है कि देश में लोगों को दूध के नाम पर अपमिश्रित दूध दिए जाने को लेकर भारतीय खाद्य सुरक्षा व मानक प्राधिकरण ने रिपोर्ट जारी की थी। इसे लेकर नई दिल्ली, मुम्बई महानगरों सहित देश के विभिन्न राज्यों में धड़ल्ले से अपमिश्रित दूध बेचे जाने की पुष्टि हुई। इसे लेकर ओड़िशा में भी लोग सचेत होने लगे हैं। अब ओमफेड के दूध में मिलावट की खबर आने से लोग आशंकित हैं।

No comments: