Monday, January 09, 2012

धर्म प्रचार में मठों की भूमिका अहम: गजपति महाराज

 

धर्म प्रचार में मठों की भूमिका अहम: गजपति महाराज

कटक, vsk
पूरे विश्व भर में धर्म प्रचार के लिए मठों की भूमिका अहम है। इससे आज भी वैष्णव धर्म अपने अस्तित्व को कायम रखने में सफल हुआ है। धर्म को आगे बढ़ाने में भी गुरुओं की एक अहम जिम्मेदारी है। पुरीघाट स्थित रास बिहारी मठ व गुरू श्री नित्यानंद दास महाराज के याद में चले पहले वार्षिक उत्सव में हिस्सा लेते हुए गजपति महाराज ने यह बात कही है। मठ के अध्यक्ष वृंदावन चन्द दास की अध्यक्षता में चले इस धार्मिक कार्यक्रम में पुरी भागवत आश्रम के चैतन्य चरण दास, पुरी झांझरीपीठ मठ के अध्यक्ष सचिदानंद दास महाराज वक्ता के तौर पर हिस्सा लिए। इस मौके पर चैतन्य चरण दास जगन्नाथ कथामृत एवं सच्चिदानंद दास ने जगन्नाथ संस्कृति पर रोशनी डाले।
Posted by Picasa

No comments: