Monday, January 02, 2012

आदिवासी कल्याण के लिए स्वीकृत धन राशी का उपयोग राजधानी भुवनेश्वर में फ्लाई ओवर बनाने के काम में उपयोग

भुवनेश्वर:vsk आदिवासी कल्याण के लिए स्वीकृत धन राशी का उपयोग राजधानी भुवनेश्वर में फ्लाई ओवर बनाने के काम में उपयोग होने के आरोप पर सीएजी ने जांच में पाया है कि पूर्त विभाग ने आदिवासी विकास के लिए उदिष्ट धन का दुरुपयोग किया गया है। सीएजी की रिपोर्ट आने के बाद राज्य सरकार की आंख खुली है और सरकार ने निर्देश जारी किया है कि अब से आदिवासी कल्याण के लिए दिए जाने वाले धन का उपयोग केवल उसी वर्ग के कल्याणकारी कार्यो में ही किया जाएगा। सीएजी की रिपोर्ट विधानसभा में रखे जाने के बाद राज्य सरकार के लिए इस मुद्देपर जबाव देते नहीं बना था। उपर से मुख्यमंत्री के अधीन वाले पूर्त विभाग में दुरुपयोग होने से सरकार की मुश्किल बढ़ गई थी। अब सरकार ने 12 वीं पंचवार्षिक योजना के अंतर्गत वर्ष 2012 से 2016-17 तक आदिवासी विकाश हेतु स्वीकृत धन को उसी वर्ग के हित हेतु खर्च करने तथा आदिवासी उप-योजना (टीएसपी) एवं अनुसूचित जाति उप-योजना(एससीएसपी) तैयार करने का निर्देश भी दिया गया है। राज्य सरकार के अतिरिक्त शासन सचिव तथा विकाश कमिश्नर रवि नारायण सेनापति ने इस आशय का निर्देश जारी किया है। सभी विभागों को यह निर्देश जारी करते हुए कहा गया है कि भविष्य में इस मामले पर गंभीरता पूर्वक कार्य किया जाना है।

No comments: